विकास सर मिलने के लिए पहुंचा जबलपुर
दोनों के बीच गहरी बातें होने लगी तो विकास ने युवती से जबलपुर आने की इच्छा व्यक्त की। मार्च में वह पहुंच गया और स्टेशन के पास ही होटल ले लिया। यहीं पर उसने युवती को बुलाया। उसने मौका पाकर युवती के साथ रेप किया। साथ ही आश्वासन दिया कि वह कुंवारा है। जल्दी उसके साथ शादी करेगा। विकास तीन जबलपुर में रूका रहा। तीनों दिन उसने लड़की को होटल में बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।
पटना पहुंचते ही युवती को इग्नोर करना शुरू
विकास कुमार ने पटना पहुंचते क्लास में युवती को इग्नोर करना शुरु कर दिया। युवती के द्वारा विकास से शादी करने के लिए भी कहा गया, लेकिन वह बात को टालता रहा। इसके बाद उसने धमकी दी कि मैं एमपी में बहुत पहुंच रखता हूं। ज्यादा शादी के लिए परेशान करोगी तो जान से मरवा दूंगा। साथ ही विकास के द्वारा धमकी दी गई कि वह उसका घर भी जानता है। परेशान किया तो पूरे परिवार की जान खतरे में आ जाएगी।
थाने जाकर दर्ज कराई एफआईआर
धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने रविवार को पूरी सच्चाई अपनी मां को बता दी। जिसके बाद परिजन ने सिविल लाइन थाने में यूट्यूबर टीचर विकास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी के गिरफ्तारी के लिए जल्द ही पुलिस पटना जाएगी।