scriptअनोखा मामला: ‘मां के बिना नहीं रह पा रहा बछड़ा..साहब प्लीज मुझे मेरी…’ | MP NEWS unique case man reached jansunwai with buffalo calf | Patrika News
छतरपुर

अनोखा मामला: ‘मां के बिना नहीं रह पा रहा बछड़ा..साहब प्लीज मुझे मेरी…’

MP NEWS: एसपी ऑफिस की जनसुनवाई में आया अनोखा मामला, भैंस का बछड़ा लेकर पहुंचा व्यक्ति…।

छतरपुरFeb 11, 2025 / 07:25 pm

Shailendra Sharma

chhatarpur
MP NEWS: मध्यप्रदेश के छतरपुर में मंगलवार को एसपी ऑफिस में हुई जनसुनवाई में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति भैंस के बछड़े को लकर जनसुनवाई में पहुंच गया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी भैंस चोरी हो गई थी जिसके बाद से भैंस का बछड़ा और वो बहुत परेशान हैं। आरोप है कि भैंस चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिया गया था लेकिन अभी तक पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है।
देखें वीडियो-

छतरपुर में सिविल लाइन थाना इलाके के कर्री गांव से करीब एक माह पहले मवेशी चोरी होने की घटना सामने आई थी। पशुपालक धनीराम पटेल ने दो लोगों पर चोरी के आरोप लगाकर सीसीटीवी फुटेज सहित शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन अभी तक आरोपियों को पकड़ा नहीं गया है। मंगलवार को धनीराम पटेल अनोखे अंदाज में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देने पहुंचा। धनीराज अपने साथ भैंस के बछड़े को भी लेकर आया था और आवेदन देते हुए उसने भैंस के बच्चे की मां को खोजने की मांग की।

यह भी पढ़ें

मम्मी-पापा गए महाकुंभ, इधर बेटी को रेप कर छत से फेंका, 4 लोगों पर आरोप



फरियादी धनीराम पटेल ने बताया कि उसके पास दो भैंसें थी, जो कि 9 जनवरी 2025 की रात को चोरी हो गईं। भैंस चोरी के संबंध में उसने सिविल लाइन थाना में आरोपियों के नाम बताकर शिकायत की थी और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया था लेकिन एक माह से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों को नहीं पकड़ा है।

Hindi News / Chhatarpur / अनोखा मामला: ‘मां के बिना नहीं रह पा रहा बछड़ा..साहब प्लीज मुझे मेरी…’

ट्रेंडिंग वीडियो