एमपी में पत्नी को बदनाम कर रहा पति, सोशल मीडिया पर डालता है तस्वीरें..
घायलों को बारीगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में से एक सोना प्रजापति की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया जा रहा था। लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में एंबुलेंस का डीजल खत्म हो गया, जिससे महिला को समय पर इलाज नहीं मिल पाया। इस कारण सोना की रास्ते में मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि अगर एंबुलेंस का डीजल खत्म नहीं हुआ होता, तो सोना की जान बच सकती थी।