प्रेमानंद जी महाराज के समर्थन में आए पंडित धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा वृदांवन के संत प्रेमानंद महाराज की रात्रिकालीन पदयात्रा पर कुछ महिलाओं द्वारा आपत्ति उठाई गई थी। साधु के ही भजन में तुम रोक लगाओगी देवियां तो इंसान हो ही नहीं सकती। पूर्व के समय में हवन-कुंड से राक्षसों को दिक्कत हुआ करती थी। मनुष्यों को हवन-पूजन से दिक्कत नहीं होती थी। दानवों को होती थी। जो लोग प्रेमानंद जी महाराज की यात्रा पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। वह लोग शुद्ध रूप से मानव नहीं हैं। समझ जाओ वह क्या हैं।बाबा आप यात्रा निकालें
आगे बागेश्वर बाबा ने कहा कि प्रेमानंद बाबा आप यात्रा निकालें। जिसके पेट में दर्द है वह वृदांवन छोड़कर दिल्ली चले जाएं। वृदांवन में तो राधे राधे चलेगा। वह उनका पुरजोर विरोध करते है ,उनकी वह ठठरी बांधेगे,बाबा बागेश्वर ने कहा कि यदि जरूरत पडी तो वह वृदांवन जाकर बाबा से प्रार्थना करेंगे और जाकर उन लोगों का विरोध करेंगे। जो बाबा का विरोध करेगा।