scriptशादी-विवाह के परमिट पर संचालित हो रही यात्री बस | Patrika News
छतरपुर

शादी-विवाह के परमिट पर संचालित हो रही यात्री बस

छतरपुर. यात्री बसों के संचालन के नियमों के उल्लंघन के नए नए मामले जिले में सामने आ रहे हैं। छतरपुर जिले में एक और अवैध बस संचालित हो रही है, जो नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना किसी स्थाई या अस्थाई परमिट के चल रही है। बस क्रमांक एमपी 16 जेड़ एफ 8517 वर्तमान में सरबई से छतरपुर के बीच संचालित हो रही है।

छतरपुरFeb 12, 2025 / 01:35 am

Suryakant Pauranik

बिना परमिट चल रही बस

बिना परमिट चल रही बस

नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना किसी स्थाई या अस्थाई परमिट के चल रही

छतरपुर. यात्री बसों के संचालन के नियमों के उल्लंघन के नए नए मामले जिले में सामने आ रहे हैं। छतरपुर जिले में एक और अवैध बस संचालित हो रही है, जो नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना किसी स्थाई या अस्थाई परमिट के चल रही है। बस क्रमांक एमपी 16 जेड़ एफ 8517 वर्तमान में सरबई से छतरपुर के बीच संचालित हो रही है। इसका वाहन स्वामी सुबोध उर्फ मिन्टू पटैरिया बिना अनुमति के शादी, बारात, पिकनिक और तीर्थयात्रा के परमिट के आधार पर इस बस का संचालन कर रहा है, जो कि पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है। रवि सोनी ने इसकी शिकायत यातायात प्रभारी से करते हुए बताया कि इस मामले की पहले ही पुलिस उपमहानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की जा चुकी है। शिकायत के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक के निर्देश पर इस अवैध बस को सरबई थाने में जब्त किया गया था। हालांकि, जब्तशुदा वाहन चार दिन बाद पुनः छूटने के बाद अनावेदक ने इसे बारात के परमिट पर चालू कर दिया, जिससे प्रशासन की अनदेखी सामने आई है। अब स्थानीय निवासियों और संबंधित अधिकारियों ने मांग की है कि इस अवैध बस को तुरंत पकड़ने और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Hindi News / Chhatarpur / शादी-विवाह के परमिट पर संचालित हो रही यात्री बस

ट्रेंडिंग वीडियो