scriptदिल्ली से रवाना हुए पीएम, बागेश्वर धाम आ रहे नरेंद्र मोदी, | PM Modi in Bageshwar Dham to lay foundation of cancer Hospital | Patrika News
छतरपुर

दिल्ली से रवाना हुए पीएम, बागेश्वर धाम आ रहे नरेंद्र मोदी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दिल्ली से हेलिकॉप्टर से रवाना हुए पीएम मोदी। आज बागेश्वर धाम में रखेंगे कैंसर अस्पताल की नींव, शाम 4 बजे भोपाल के राजभवन पहुंचेंगे, इस बीच बागेश्वर धाम से लेकर भोपाल तक हाई अलर्ट पर

छतरपुरFeb 23, 2025 / 01:34 pm

Sanjana Kumar

PM Modi in Bageshwar Dham

PM Modi in Bageshwar Dham

PM Modi in Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से रवाना हो चुके हैं और एमपी के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम आ रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी हवाई यात्रा कर खजुराहो एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। यहां से वे सीधे बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। वे 23 फरवरी रविवार से मध्य प्रदेश (PM in MP) के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इसकी तैयारियों को शनिवार को अंतिम रूप दिया गया। दोपहर 1 बजे कैंसर अस्पताल की नींव रखने के बाद सभा को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे राजभवन पहुंचेंगे।

श्रद्धालुओं की लगी लंबी लाइन, देखें फोटो

PM Modi in Bageshwar Dham
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इस ऐतिहासिक आयोजन में देशभर के जन-जन को निमंत्रण दिया है। धीरेंद्र शास्त्री के मुताबिक इस आयोजन में 80 से 1 लाख लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। 3 लाख स्क्वायर फीट एरिया में पांडाल लगाया गया है। पानी और भोजन की 24 घंटे सुविधा मिलेगी।

खुद धीरेंद्र शास्त्री ने संभाली व्यवस्था

इस आयोजन के लिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुद व्यवस्थाएं संभाली ताकि पीएम मोदी के आगमन पर यहां किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो। इसके लिए वे बाइक से घूमकर आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते दिखे। इसके बाद सीएम मोहन यादव ने भी पीएम मोदी के आगमन से पहले यहां की गई व्यवस्थाओं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

Hindi News / Chhatarpur / दिल्ली से रवाना हुए पीएम, बागेश्वर धाम आ रहे नरेंद्र मोदी,

ट्रेंडिंग वीडियो