scriptसत्यम कला एवं संस्कृति संग्रहालय ने सौंपी डॉ. गौर से जुड़ी सामग्री | Patrika News
छतरपुर

सत्यम कला एवं संस्कृति संग्रहालय ने सौंपी डॉ. गौर से जुड़ी सामग्री

सागर. डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सत्यम कला एवं संस्कृति संग्रहालय का अवलोकन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति ने कहा कि डॉ. गौर और उनके द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से जुडी स्मृतियां हमारे लिए अमूल्य धरोहर हैं। विश्वविद्यालय में स्थित नव निर्मित डॉ. गौर संग्रहालय में इन स्मृतियों को सहेजा जाएगा।

छतरपुरDec 21, 2024 / 01:58 am

Suryakant Pauranik

अवलोकन करतीं कुलगुरु

अवलोकन करतीं कुलगुरु

कुलगुरु से किया अवलोकन

सागर. डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सत्यम कला एवं संस्कृति संग्रहालय का अवलोकन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति ने कहा कि डॉ. गौर और उनके द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से जुडी स्मृतियां हमारे लिए अमूल्य धरोहर हैं। विश्वविद्यालय में स्थित नव निर्मित डॉ. गौर संग्रहालय में इन स्मृतियों को सहेजा जाएगा। उन्होंने सत्यम कला एवं संस्कृति संग्रहालय के अवलोकन के दौरान बुंदेली संस्कृति से जुड़ी दुर्लभ एवं प्राचीन सामग्रियों के बारे में जानकारी ली। संग्रहालय में पुराने सिक्के, औजार, तकनीकी उपकरण, फोन, खेती के औजार, बुंदेली संस्कृति के वस्त्र, समाचार-पत्र, वाद्य यंत्र, बर्तन, मापक-यंत्र, आभूषण, घड़ी जैसी वस्तुओं की जानकारी ली। संग्रहालय के संस्थापक एवं अध्यक्ष दामोदर अग्निहोत्री ने कुलपति को विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. गौर से जुड़ी सामग्री भेंट की। उन्होंने विश्वविद्यालय पर केन्द्रित कई स्मृति दस्तावेज भी सौंपे। इस अवसर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव डॉ. एसपी उपाध्याय, गौर पीठ के मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कानगो, प्रो. अजीत जायसवाल, अधिष्ठाता प्रो. अनिल जैन, डॉ. रमाकांत, डॉ. चिंतन वर्मा, प्रवीण राठौर एवं विवि के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Hindi News / Chhatarpur / सत्यम कला एवं संस्कृति संग्रहालय ने सौंपी डॉ. गौर से जुड़ी सामग्री

ट्रेंडिंग वीडियो