scriptविदेश यात्रा वापस धाम पहुंचे बागेश्वर महाराज | Patrika News
छतरपुर

विदेश यात्रा वापस धाम पहुंचे बागेश्वर महाराज

छतरपुर.बागेश्वर धाम सरकार पांच दिवसीय लंदन में अलग-अलग जगहों की यात्रा के बाद पुन: बागेश्वर धाम वापस आ गए हैं। बागेश्वर धाम पहुंचे बागेश्वर महाराज ने सर्वप्रथम गौशाला पहुंचकर गाय माता के दर्शन किए उन्हें गुड खिलाया और मौजूद गाय,घोड़ों के स्वास्थ के बारे में जानकारी ली।

छतरपुरDec 21, 2024 / 12:57 am

Suryakant Pauranik

फाइल फोटो

फाइल फोटो

गाय माता के दर्शन किए, फिर उन्हें गुड खिलाया

छतरपुर.बागेश्वर धाम सरकार पांच दिवसीय लंदन में अलग-अलग जगहों की यात्रा के बाद पुन: बागेश्वर धाम वापस आ गए हैं। बागेश्वर धाम पहुंचे बागेश्वर महाराज ने सर्वप्रथम गौशाला पहुंचकर गाय माता के दर्शन किए उन्हें गुड खिलाया और मौजूद गाय,घोड़ों के स्वास्थ के बारे में जानकारी ली।
शाम के समय धाम पर पहुंचकर धाम पर आए हुए श्रद्धालुओं को 5 दिन में रहे विदेश के अनुभवों को साझा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार लंदन रह रहे सनातनी हिंदु चाहे वो लेस्टर, हैरो आदि जगहों पर रह रहे हो सभी बड़ी उत्सुकता के साथ सामूहिक अर्जी और कथा सुनने के लिए लालायित थे। इन विदेशी यात्राओं से एक बड़ा लाभ होता हैं कि हम भारत में तो हिंदुत्व के लिए कार्य काम सेवा कर पा रहे है। सात समुन्दर पार जो 15 से 20 हजार किलोमीटर की दूरी पर जो हिन्दू बैठे हैं, उन लोगों की आने वाली पीढ़ी उनसे अलग न हो जाए, और हिन्दू एक हो जाए इस लिए हम विदेश जाते हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहा है और पाकिस्तान में हो हिंदुओं के साथ हुआ है। अन्य हिंदू जहां-जहां रहते हैं उनके साथ ऐसा न हो पाए इसलिए हमें विदेश यात्रा पर जाना पड़ रहा है।

Hindi News / Chhatarpur / विदेश यात्रा वापस धाम पहुंचे बागेश्वर महाराज

ट्रेंडिंग वीडियो