scriptएमपी में टीआई की मौत पर रो पड़े बड़े अफसर, पति के शव पर सिर रखकर बिलखती रही पत्नी | Senior officers wept over the death of TI Arvind Kujur in MP | Patrika News
छतरपुर

एमपी में टीआई की मौत पर रो पड़े बड़े अफसर, पति के शव पर सिर रखकर बिलखती रही पत्नी

chhatarpur TI यह देखकर हर कोई भावुक हो उठा। यहां तक कि पुलिस के बड़े अफसर भी रो पड़े।

छतरपुरMar 07, 2025 / 09:13 pm

deepak deewan

chhatarpur TI

chhatarpur TI

एमपी के छतरपुर में दर्दनाक वारदात हुई। यहां के टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपा गया। शनिवार को उनके पैतृक शहर सागर में कुजूर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। छतरपुर में पुलिस लाइन में टीआई अरविंद कुजूर को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया तब उनकी पत्नी शव पर सिर रखकर बिलखने लगीं। यह देखकर हर कोई भावुक हो उठा। यहां तक कि पुलिस के बड़े अफसर भी रो पड़े।
छतरपुर कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने गुरुवार को अपनी ही रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
पोस्टमार्टम और अन्य प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद उनका शव शुक्रवार को उनके घर सागर ले जाया गया। परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा।
इससे पहले घटना की सूचना मिलते ही टीआई कुजूर के परिजन, छोटे भाई अलमजोर कुजूर, टीआई की पत्नी देर रात छतरपुर आ पहुंचे थे। कुजूर की 12 साल और 8 साल की दो बेटियां हैं।
टीआई अरविंद कुजूर ने छतरपुर में अपने आवास में आत्महत्या की थी। वे किसी से फोन पर बात करते कह रहे थे कि मैं गोली मार लूंगा। उनके नौकर प्रदीप ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में परेशान होने के कारण टीआई ने आत्महत्या की।
छतरपुर पुलिस लाइन में टीआई कुजूर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां टीआई अरविंद कुजूर के शव पर सिर रखकर पत्नी बिलखने लगीं। उन्हें रोता देखकर डीआईजी ललित शाक्यवार भी भावुक हो उठे और वे भी रो पड़े।

Hindi News / Chhatarpur / एमपी में टीआई की मौत पर रो पड़े बड़े अफसर, पति के शव पर सिर रखकर बिलखती रही पत्नी

ट्रेंडिंग वीडियो