छतरपुर कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने गुरुवार को अपनी ही रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
पोस्टमार्टम और अन्य प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद उनका शव शुक्रवार को उनके घर सागर ले जाया गया। परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा।
इससे पहले घटना की सूचना मिलते ही टीआई कुजूर के परिजन, छोटे भाई अलमजोर कुजूर, टीआई की पत्नी देर रात छतरपुर आ पहुंचे थे। कुजूर की 12 साल और 8 साल की दो बेटियां हैं।
टीआई अरविंद कुजूर ने छतरपुर में अपने आवास में आत्महत्या की थी। वे किसी से फोन पर बात करते कह रहे थे कि मैं गोली मार लूंगा। उनके नौकर प्रदीप ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में परेशान होने के कारण टीआई ने आत्महत्या की।
छतरपुर पुलिस लाइन में टीआई कुजूर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां टीआई अरविंद कुजूर के शव पर सिर रखकर पत्नी बिलखने लगीं। उन्हें रोता देखकर डीआईजी ललित शाक्यवार भी भावुक हो उठे और वे भी रो पड़े।