script‘जहां सनातन के संस्कार नहीं होते…वो नस्लें खराब हो जाती’, अब धीरेंद्र शास्त्री नियुक्त करेंगे जिला अध्यक्ष | Where Sanatan values are ignored generations get ruined Dhirendra Shastri will appoint district presidents | Patrika News
छतरपुर

‘जहां सनातन के संस्कार नहीं होते…वो नस्लें खराब हो जाती’, अब धीरेंद्र शास्त्री नियुक्त करेंगे जिला अध्यक्ष

Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि जहां बरसात नहीं होती, वहां की फसलें खराब हो जाती हैं।

छतरपुरApr 01, 2025 / 06:46 pm

Himanshu Singh

pandit dhirendra shastri
Pandit Dhirendra Shastri: इंटरनेशनल कथावाचक और बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर सनातन धर्म को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके देशभर में अभियान चलाने की बात कह दी है। वह देश के हर गांव और घर को कट्टर हिंदू बनाएंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो जारी कर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जहां बरसात नहीं होती, वहां की फसलें खराब हो जाती हैं। जहां सनातन के संस्कार नहीं होते हैं, वो नस्लें खराब हो जाती हैं। उन्होंने वीडियो के माध्यम से कहा है कि देश में नई क्रांति खड़े होने वाली है। इसकी हम सार्वजनिक रूप से घोषणा कर रहे हैं।
आगे श्लोक पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि यह श्लोक भारत में बहुत पढ़ा जाता है। ‘ॐ द्यौ: शान्तिरन्तरिक्षं शान्ति:, पृथ्वी शान्तिराप: शान्तिरोषधय: शान्ति:। लेकिन अब हम चाहते हैं ॐ द्यौ: क्रांतिरन्तरिक्षं क्रांति, पृथ्वी शान्तिराप: क्रांतिरोषधय: क्रांति। इस क्रांतिमय संदेश के साथ हम अपनी बात रखना चाह रहे हैं।

धीरेंद्र शास्त्री नियुक्त करेंगे जिला अध्यक्ष


बागेश्वर बाबा ने कहा कि हम कट्टर हिंदू बनाने का काम करेंगे। सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक प्रभारी होगा, जो एक मंडल प्रभारी से जुड़ा होगा। 10 गांवों का एक मंडल बनाया जाएगा। जो कि जिला अध्यक्ष से जुड़ा होगा। सभी प्रभारियों को तीन-चार महीने में बागेश्वर धाम आकर बात करनी होगी। मंडल जहां काम कर रहे हैं। वहां कथाएं भी होंगी।

Hindi News / Chhatarpur / ‘जहां सनातन के संस्कार नहीं होते…वो नस्लें खराब हो जाती’, अब धीरेंद्र शास्त्री नियुक्त करेंगे जिला अध्यक्ष

ट्रेंडिंग वीडियो