शब्द नहीं बना सके छात्र तो होगी कार्रवाई
बीआरसी को निर्देशित किया गया कि सुनिश्चित करें कि कक्षा एक के छात्र अक्षर जोडकऱ शब्द बनाना सीखें। यदि ऐसा नहीं पाया गया तो कार्रवाई होगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि कक्षा 3, 4, 5 के बच्चे सरल हिंदी पढऩे में सक्षम हों। 15 अगस्त तक सभी बच्चों को हिंदी पढऩा तथा जोड़-घटाव का ज्ञान सुनिश्चित किया जाए। अतिथि शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में विफल हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाए।
लगातार विद्यार्थियों की काउंसलिंग जरूरी
कलेक्टर ने बच्चों की काउंसलिंग पर विशेष बल देते हुए, शिक्षकों को जिला स्तरीय प्रशिक्षणों में सहभागिता के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए, ताकि शैक्षणिक गुणवत्ता और सुदृढ़ हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक विद्यालय में प्रतिदिन बच्चों से यह पूछा जाए कि बच्चे स्कूल क्यों आते हैं, जिससे उनकी सोच स्पष्ट हो और उनमें निरंतर मोटिवेशन बना रहे।