29 नाबालिगों को परिजनों को सौंपा
देहात टीआई गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि बीते कुछ माह में लगातार नाबालिग के गुम होने की शिकायत सामने आई है। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनकी तलाश की है। देहात पुलिस ने तकरीबन 29 नाबालिग बालक व बालिकाओं को ढूंढा है तथा उन्हें उनके परिजनों को सौंपा है। इस कार्रवाई में एएसआई संदीप सिंह राजपूत, आरक्षक सौरभ, गजानन्द, महिला आरक्षक रानू बघेल तथा थाने के स्टाफ की मुख्य भूमिका रही है।