बढ़ रही किसानों की संख्या, आरोपी भी बढ़ेंगे
चौरई टीआई जीएस उइके ने बताया कि लगातार किसान पर्ची लेकर पुलिस के पास पहुंच रहे है, व्यापारियों ने अनाज खरीदा तथा उसका भुगतान किसानों को नहीं किया है। लगातार किसान पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा रहे है, ठगी करने वाले आरोपियों की संख्या भी बढ़ सकती है।
दिलीप जैन के पास मिले थे 5.60 लाख
चौरई पुलिस ने सबसे पहले चौरई के व्यापारी दिलीप जैन को पकड़ा था जिसके पास से पुलिस ने 5.60 लाख रुपए जब्त किए थे। दिलीप जैन ने किसानों से अनाज खरीदा था तथा उसका भुगतान नहीं किया था। पुलिस ने राशि तब्त की है जो न्यायालय के माध्यम से किसानों को दी जाएगी।