script150 से ज्यादा किसानों के साथ ठगी, साढ़े नौ करोड़ का मक्का सिवनी में जब्त | Patrika News
छिंदवाड़ा

150 से ज्यादा किसानों के साथ ठगी, साढ़े नौ करोड़ का मक्का सिवनी में जब्त

चौरई पुलिस ने अब तक चार व्यापारियों पर किया है प्रकरण दर्ज, दो पकड़ाए, दो चल रहे है फरार

छिंदवाड़ाJul 11, 2025 / 11:14 am

Jitendra Singh Rajput

chorai police

chorai police

छिंदवाड़ा. किसानों का अनाज खरीदने के बाद भुगतान के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला चौरई कृषि उपज मंडी में सामने आया था। इस मामले में अब तक 150 किसान चौरई पुलिस के पास पहुंच चुके है जिनसे चार व्यापारियों ने करोड़ों का अनाज खरीदा तथा उसका भुगतान किसानों को नहीं किया गया था। पुलिस ने आरोपी हिमांशु साहू को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था जिसने 45 हजार क्विंटल मक्का सिवनी जिले के दादा गुरु वेयर हाउस में रखा था, चौरई पुलिस ने गुरुवार को वेयर हाउस पर दबिश दी तथा वहां पर 42 हजार क्विंटल मक्का जब्त किया है जो कि आरोपी हिमांशु साहू ने रखा था। वेयर हाउस में रखे मक्के की कीमत नौ करोड़ 40 लाख 72 हजार रुपए का है। पुलिस अब तक दो आरोपियों दिलीप जैन तथा हिमांशु साहू को पकड़ चुकी है जबकि दो व्यापारी प्रिंस जैन तथा राज साहू अभी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

बढ़ रही किसानों की संख्या, आरोपी भी बढ़ेंगे


चौरई टीआई जीएस उइके ने बताया कि लगातार किसान पर्ची लेकर पुलिस के पास पहुंच रहे है, व्यापारियों ने अनाज खरीदा तथा उसका भुगतान किसानों को नहीं किया है। लगातार किसान पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा रहे है, ठगी करने वाले आरोपियों की संख्या भी बढ़ सकती है।

दिलीप जैन के पास मिले थे 5.60 लाख


चौरई पुलिस ने सबसे पहले चौरई के व्यापारी दिलीप जैन को पकड़ा था जिसके पास से पुलिस ने 5.60 लाख रुपए जब्त किए थे। दिलीप जैन ने किसानों से अनाज खरीदा था तथा उसका भुगतान नहीं किया था। पुलिस ने राशि तब्त की है जो न्यायालय के माध्यम से किसानों को दी जाएगी।

Hindi News / Chhindwara / 150 से ज्यादा किसानों के साथ ठगी, साढ़े नौ करोड़ का मक्का सिवनी में जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो