scriptअब जल्द आकार लेगा ट्रांसपोर्ट नगर, अधिकारियों ने देखा लेआउट प्लान और स्थल | Patrika News
छिंदवाड़ा

अब जल्द आकार लेगा ट्रांसपोर्ट नगर, अधिकारियों ने देखा लेआउट प्लान और स्थल

– टीएनसीपी उपसंचालक ने कहा- ज्वाइंट डायरेक्टर को जल्द अनुमति के लिए भेजेंगे फाइल

छिंदवाड़ाJan 18, 2025 / 11:12 am

prabha shankar

Transport Nagar

ग्राम सारसवाड़ा में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर का प्लान देखते अधिकारी।

ग्राम सारसवाड़ा में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर की जमीन नगर निगम के नाम होने के बाद निगम और टीएनसीपी के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से ट्रांसपोर्ट नगर का लेआउट प्लान और स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान टीएनसीपी उपसंचालक ने नगर निगम के दस्तावेज, ले आउट प्लान और स्थल को बेहतर बताया। साथ ही संकेत दिए कि जल्द ही ज्वाइंट डायरेक्टर जबलपुर को इसकी फाइल अनुमति के लिए भेज दी जाएगी। इसके उपरांत वे भी इसका लेआउट प्लान पास कर देंगे।
निरीक्षण दल में निगम के कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली, इंजीनियर और नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के कर्मचारी शामिल थे। इससे पहले नगर निगम ने राजस्व विभाग से हासिल जमीन के दस्तावेज, नामांतरण समेत ट्रांसपोर्ट नगर का ले आउट प्लान दिखाया। इससे टीएनसीपी के अधिकारी-कर्मचारी संतुष्ट नजर आए। अधिकारियों ने इस प्लान को आगे बढ़ाने तथा जमीन ट्रांसपोर्टर को आवंटित करने की प्रक्रिया के बारे में भी चर्चा की।

सितंबर में निगम को मिला था भू-स्वामी अधिकार

पिछले वर्ष 2024 के माह सितम्बर में मप्र नजूल भूमि निवर्तन निर्देश 2020 के अंतर्गत शासन की ओर से कलेक्टर शीलेंद्र सिंह एवं नगर निगम छिंदवाड़ा की ओर से नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के मध्य ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि स्वामी अधिकार अंतरण अभिलेख हस्ताक्षर हुआ था। इससे नगर निगम को सारसवाड़ा का 192760 वर्गमीटर एवं ग्राम माल्हनवाड़ा का 5790 वर्गमीटर क्षेत्र का भूमि स्वामी अधिकार मिल गया है।

रजिस्ट्री के बाद कराई नामांतरण प्रक्रिया

हाल ही में इस जमीन की रजिस्ट्री नगर निगम ने कराई थी। इसके बाद तहसील कार्यालय में इस जमीन के नामांतरण की प्रक्रिया चल रही थी। नगर निगम को इस भूमि को प्राप्त करने के लिए शासन को दो करोड़ दो लाख अस्सी हजार दो सौ बयासी रुपए का भुगतान किया है। अब तक जिस खसरे में राजस्व विभाग का नाम था, वहां-वहां नगर निगम के नाम नामांतरण के माध्यम से हो गया है।

टीएनसीपी को आवेदन के बाद देखने गए अधिकारी

नामांतरण के बाद नगर निगम के इंजीनियर ने सभी दस्तावेज और ले आउट प्लान को नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के पास अनुुमति लेने आवेदन किया। इसका परीक्षण करने टीएनसीपी के अधिकारी निगम अधिकारियों के साथ ग्राम सारसवाड़ा गए। इस विभाग की सामान्य प्रक्रिया के बाद जल्द ही नगर निगम संबंधित जमीन पर ट्रांसपोर्ट नगर बनाने प्लॉट का आवंटन कर सकेगा।

इनका कहना है

नगर निगम के अधिकारियों के साथ प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान ले आउट भी देखा। सभी व्यवस्थाएं बेहतर है। अब जल्द ही इसकी फाइल अनुमति के लिए जबलपुर ज्वाइंट डायरेक्टर को भेजेंगे। इसके उपरांत निगम को इसकी अनुमति दे दी जाएगी।
वीएस परस्ते, उपसंचालक नगर एवं ग्राम निवेश विभाग

Hindi News / Chhindwara / अब जल्द आकार लेगा ट्रांसपोर्ट नगर, अधिकारियों ने देखा लेआउट प्लान और स्थल

ट्रेंडिंग वीडियो