बताया जा रहा है कि लगातार दो साल से बढ़ रहे विद्यार्थियों के कारण कमरों की कमी पड़ चुकी है और कक्षाएं नियमित नहीं लग पाएंगी। जानकारी के अनुसार साल 2022 में बच्चों की कुल संख्या 722 थी, जबकि साल 2023 में बढकऱ 1030 हो चुकी। पिछले साल करीब 350 बच्चों का प्रवेश होने से बच्चों की संख्या लगभग 1400 हो चुकी है। फिर भी करीब 100 से अधिक बच्चों को प्रतीक्षा करना पड़ा।
जून से अक्टूबर और अब मार्च 2025 लग गया
करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे गुरैया सीएम राइज स्कूल का काम अभी भी अधूरा है। बाहर का काम बाकी तो है ही, साथ ही अंदर के कमरों की फिनिशिंग भी शेष है। उक्त कार्य को जून 2024 में ही पूरा करना था, लेकिन कार्य के समय को पहले तो अक्टूबर 2024 तक के लिए बढ़ाया गया। उसके बाद भी कार्य पूरा नहीं हुआ। अक्टूबर में समय बढऩे के बाद भी पांच माह का समय बीत चुका है। इसके बावजूद काफी कार्य शेष है। नए भवन के दोनों मुख्य गेट का कार्य चल रहा है, जिससे पुराने स्कूल भवन तक भी पहुंचना मुश्किल है।इनका कहना है
प्रवेश के लिए राज्य स्तर से ही डीपीआई ने कोई आदेश जारी नहीं किए हैं। नए भवन का निर्माण करीब-करीब हो चुका है, जिससे प्रवेश में बिल्डिंग कोई बाधक नहीं बनेगी। आदेश जारी होते ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।संजय गुप्ता, उपप्राचार्य, सीएम राइज स्कूल गुरैया