आज से ब्रिज 94 पर गुजरेगी रीवा-इतवारी एक्सप्रेस
्लम्बे इंतजार के बाद छिंदवाड़ा-नागपुर रेलमार्ग पर ब्रिज 94 का पुर्ननिर्माण होने पर अब 1 अप्रैल से यहां से लोकल व एक्सप्रेस ट्रेन गुजरेंगी। नवरात्र के दौरान रीवा ट्रेन शुरू होने पर छिंदवाड़ा जिले के यात्रियों को मैहर में माता रानी के दर्शन हो सकेंगे। साथ ही शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन भी यहीं से जाएगी। ब्रिज टूट जाने पर उसे आमला के रास्ते नागपुर जाना पड़ता था। इसके अलावा छिंदवाड़ा-नागपुर लोकल ट्रेन भी यहां से शुरू हो जाएंगी। इससे यात्रियों की यात्रा सुगम होगी।
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण आहार के साथ कक्षाएं
आंगनवाड़ी केन्द्रों में अब 1 अप्रैल से बच्चों को पोषण आहार के साथ ही प्रायमरी शिक्षा की पढ़ाई भी शुरू की जाएगी। जिले के 2532 आंगनवाड़ी केन्द्रों में 3 से 6 वर्ष के सभी बच्चों को बैग, स्लेट, पट्टी, प्रायमरी ऑल इन वन बुक के माध्यम से पढ़ाया जाएगा। नवचेतना तथा आधारशिला पाठ्यक्रम के आधार पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण जिले के 9 विकासखण्डों की 12 परियोजना में दिया गया है। व्यवस्थाओं में ये परिवर्तन लम्बे समय बाद दिखाई देगा।
हर शाला में बच्चों के प्रवेश के साथ मनेगा उत्सव
स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत 1 अप्रैल से 4 अप्रैल तक जिले की शालाओं में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। छात्र छात्राओं का स्वागत शिक्षक तिलक लगाकर करेंगे। उन्हें नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। ग्राम बसाहट के शाला से बाहर चिन्हित बच्चों का शाला में नामांकन एवं उनके अभिभावको का शाला स्तर पर स्वागत किया जाएगा। कक्षा 1 से 8 तक की सभी शालाओं में 1 अप्रैल को एफएलएन मेला एवं बाल सभा तथा विशेष भोज का आयोजन होगा।
पंजीयन प्रणाली संपदा 1.0 समाप्त, संपत्ति गाइड लाइन में बढ़ोत्तरी
एक अप्रैल से पंजीयन कार्यालय में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। इस दिन से पंजीयन प्रणाली 1.0 पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। इससे सम्पत्ति के सौदों की रजिस्ट्री पूरी तरह बंद हो जाएगी। केवल संपदा 2 प्रणाली के माध्यम से ही ई पंजीकरण एवं ई स्टाम्पिंग की जा सकेगी। इसके साथ ही संपत्ति मूल्य गाइड लाइन के तहत एक हजार लोकेशन पर औसत 7.21 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव लागू हो जाएगा। इससे इस इलाके के कृषि भूमि, प्लॉट और मकान खरीदने वालों को ज्यादा मूल्य चुकाना होगा।