scriptACB Action: राजस्थान में यहां सरपंच और ग्राम सचिव रिश्वत लेते गिरफ्तार, ठेकेदार का बिल पास करने के एवज में मांगे 70 हजार | ACB Action: Sarpanch and Gram Sachiv arrested for taking 70000 bribe in Chittorgarh For passing the contractor's bill | Patrika News
चित्तौड़गढ़

ACB Action: राजस्थान में यहां सरपंच और ग्राम सचिव रिश्वत लेते गिरफ्तार, ठेकेदार का बिल पास करने के एवज में मांगे 70 हजार

एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद गुरुवार को सरपंच व सचिव को रंगे हाथ पकडऩे के लिए जाल बिछाया। सरपंच ने 70 हजार रुपए की घूस राशि लेने के लिए ठेकेदार को सेटेलाइट अस्पताल के बाहर बुलाया।

चित्तौड़गढ़Jan 10, 2025 / 02:06 pm

Akshita Deora

Chittorgarh News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चित्तौडगढ़ ने ठेकेदार का बिल पास करने के एवज में 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते सहनवा ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्राम सचिव को गिरफ्तार किया है। परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी थी कि उसने सहनवा ग्राम पंचायत में कार्य किया था। जिसका 7.65 लाख रुपए का भुगतान बाकी था। जिसका भुगतान करने के एवज में सहनवा ग्राम पंचायत के सरपंच भैरूलाल सुथार व ग्राम सचिव दीपक चतुर्वेदी 70 हजार रुपए की घूस मांग रहे हैं।

संबंधित खबरें

एसीबी चित्तौडग़ढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि परिवादी को 22 लाख रुपए के कार्यों का ठेका मिला था। जिसकी पहली किस्त 7.65 लाख रुपए जारी की गई थी। सरपंच भैरूलाल सुथार व ग्राम सचिव दीपक चतुर्वेदी ने इस राशि का भुगतान करने के बदले 70 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। सरपंच व सचिव कई दिनों से राशि ट्रांसफर करने के लिए ओटीपी नहीं दे रहे थे। इससे ठेकेदार के खाते में राशि जमा नहीं हो पा रही थी। एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद गुरुवार को सरपंच व सचिव को रंगे हाथ पकडऩे के लिए जाल बिछाया। सरपंच ने 70 हजार रुपए की घूस राशि लेने के लिए ठेकेदार को सेटेलाइट अस्पताल के बाहर बुलाया।
यह भी पढ़ें

इन ग्राम पंचायतों और रेवेन्यू विलेज की पटवारी-RI से मांगी रिपोर्ट, राजस्थान सरकार को भेजंगे प्रस्ताव, सीमा बढ़ाने की शुरू हुई कवायद

यह राशि लेते ही एसीबी की टीम ने सरपंच को रंगे हाथ गिरफ्तार कर राशि बरामद कर ली। इस राशि में से सरपंच व सचिव में आधा-आधा बंटवारा होना था। इसके बाद टीम ने पंचायत समिति के गेट के बाहर सरपंच का इंतजार कर रहे सचिव गंगरार निवासी दीपक चतुर्वेदी को भी गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Chittorgarh / ACB Action: राजस्थान में यहां सरपंच और ग्राम सचिव रिश्वत लेते गिरफ्तार, ठेकेदार का बिल पास करने के एवज में मांगे 70 हजार

ट्रेंडिंग वीडियो