चित्तौड़गढ़ जिले से भाजपा के तीन विधायकों निबाहेड़ा से श्रीचंद कृपलानी, कपासन से अर्जुनलाल जीनगर और बड़ीसादड़ी से गौतम दक के साथ निर्दलीय चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह ने भी भाग लिया। बैठक में बेगूं से भाजपा विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ का शामिल नहीं होना जिले की राजनीति में नई हलचल मचा रहा है।
धाकड़ पहले भी कई बार सार्वजनिक मंचों से सरकार में उनकी ‘नहीं चलने’ की बात कह चुके हैं। ऐसे में सीएम की बैठक में नहीं जाने को भी उनकी नाराजगी से जोड़ कर देखा जा रहा है। वहीं, विधायक धाकड़ का कहना है कि वे अखिल भारतीय धाकड़ महासभा के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेने मध्यप्रदेश के राजगढ़ हैं।
हालांकि, वे अपनी नाराजगी जाहिर करने से नहीं चूके और कहा कि सीएम ने 30 विधायकों को डेढ़ घंटे का समय दिया। इसका मतलब हर विधायक को करीब तीन मिनट ही मिल पाए। ऐसे में सिर्फ तीन मिनट में मैं बेगूं विधानसभा क्षेत्र की क्या बात रख पाता।
सीएम ने पूछी पांच-पांच जरूरतें
मुख्यमंत्री शर्मा ने विधायकों से बजट में अपने क्षेत्र की पांच-पांच प्रमुख जरूरतों को बताने को कहा। साथ ही हिदायत भी दी कि विधायक कार्यकर्ताओं से और मंत्री विधायकों से लगातार संवाद करते रहें और उनकी मांगों पर समुचित कार्रवाई करें। कुछ विधायकों ने बैठक में ही पांच-पांच मांगें बता दी, जबकि कुछ ने एक-दो दिन का समय मांगा। विधायकों ने बैठक में सड़क, स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने की मांग भी रखी। मुख्यमंत्री शर्मा ने विधायकों से कहा कि वे विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें। इसके लिए जिला प्रशासन के साथ निरन्तर बैठक कर विकास कार्यों की प्रगति का फीडबैक भी लें।
घोषणाओं को धरातल पर उतारना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। इस संबंध में बैठक में मौजूद जिले के बड़ीसादड़ी विधायक गौतम दक और चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद क्षेत्र की पांच मांगों के बारे में बताया जाएगा। वहीं, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर व निबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी से बात नहीं हो पाई।
धरातल पर उतरें समिट के एमओयू
सीएम ने विधायकों से कहा कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत हुए एमओयू को अपने क्षेत्र में धरातल पर उतारने के लिए जिला कलक्टर के साथ निरन्तर बैठक करें। प्रत्येक जिले में पंच गौरव कार्यक्रम के तहत एक जिला-एक उपज, एक जिला-एक प्रजाति, एक जिला-एक उत्पाद, एक जिला-एक पर्यटन स्थल और एक जिला-एक खेल की नियमित मॉनिटरिंग कर इन्हें बढ़ावा दें।
इनका कहना है
मैं अखिल भारतीय धाकड़ महासभा का महामंत्री भी हूं। मप्र के राजगढ़ में समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आया हूं। वैसे भी तीन मिनट में मैं अपने क्षेत्र की क्या बात रख पाता।
–डॉ. सुरेश धाकड़, विधायक, बेगूं