scriptAlert: चित्तौड़गढ़ में बैंक अकाउंट खरीदने व बेचने वाले दो गिरफ्तार, फ्रॉड का तरीका जानकर हो जाएंगे हैरान | Chittorgarh police arrested two people who bought and sold bank accounts for cyber fraud | Patrika News
चित्तौड़गढ़

Alert: चित्तौड़गढ़ में बैंक अकाउंट खरीदने व बेचने वाले दो गिरफ्तार, फ्रॉड का तरीका जानकर हो जाएंगे हैरान

Rajasthan News: साइबर ठगी मे उपयोग में लेने के लिए बैंक अकाउन्ट खरीदने व बेचने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने मे साइबर थाना पुलिस चित्तौडगढ को सफलता मिली हैं।

चित्तौड़गढ़May 17, 2025 / 10:00 pm

Nirmal Pareek

Bank accounts for cyber fraud

फोटो सोर्स- AI

Rajasthan News: साइबर ठगी मे उपयोग में लेने के लिए बैंक अकाउन्ट खरीदने व बेचने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने मे साइबर थाना पुलिस चित्तौडगढ को सफलता मिली हैं। दो साइबर ठगों रवि जाट पुत्र बालू लाल (27) निवासी आजोलिया का खेड़ा थाना गंगरार एवं अजीत सिंह कुड़ी पुत्र चेलाराम निवासी बुगारड़ा थाना रोल जिला नागौर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सरकारी योजनाओं का पैसा खाते में डलवाने के नाम से फर्जी अकाउंट बनवा साइबर ठगी करते थे। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गुरुवार को एक व्यक्ति ने साइबर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि पैसों की आवश्यकता पड़ने पर उसने अपनी पहचान के रवि जाट को कहा तो रवि ने एक स्कीम के बारे में बताया, जिसमे सरकारी योजनाओं के पैसे खाते में जमा होते हैं। रवि ने उसे कहा कि उसके एक सर है जो वर्तमान मे चल रही सरकारी योजनाओं के पैसे कुछ कमीशन पर दिलाते है।
बताया कि हामी करने के कुछ दिन बाद रवि ने कॉल कर कहा कि सर से बात हो गई है। सरकारी योजना के पैसे के लिए एक नया बैंक अकाउन्ट, उस अकाउन्ट की चैक बुक, एटीएम कार्ड, पासबुक व सिमकार्ड चाहिए। बैंक अकाउंट खुलवा सभी दस्तावेज उसने रवि को शास्त्रीनगर में दिए। रवि ने उसे बताया कि कुछ ही दिन मे आपके खाते में सरकारी योजनाओं का पैसा जमा होगा व सर अपना कमीशन लेने के बाद वापस आपके सारे दस्तावेज दे देंगे।
रवि ने उसे यह भी कहा कि आपके खाते मे हर महीने योजनाओं के पैसे आने लग जायेगे। कुछ समय बाद उसने रवि से दस्तावेज मांगे तो वह टालमटोल करने लगा। बैंक जाकर एकाउंट की जानकारी ली तो बैंक वालो ने उसके एकाउंट पर साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज होना, नेट बैंकिंग के जरिये साइबर ठगी के पैसों का लेन-देन होना व अकाउन्ट फ्रिज होना बताया। इस पर साइबर थाने पर प्रकरण दर्ज कर जांच की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुये एएसपी मुकेश सांखला के सुपरविजन व डीएसपी साइबर थाना रामेश्वर लाल के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल ललिता, कांस्टेबल रामनिवास, धर्मपाल, महेन्द्र, संजय, अजीत व स्वाती एवं साइबर सैल से हैड कांस्टेबल राजकुमार की विशेष टीम गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू की गई।
परिवादी द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर आरोपियों की पहचान के लिए तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर तलाश की गई। आरोपी रवि जाट व अजीत सिंह कुडी को डिटेन कर विस्तृत पुछताछ कर गिरफतार किया गया। आरोपियों ने बताया कि इनकी टीम में अन्य सदस्य भी है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर अन्य वारदातों के बारे में पता लगाया जायेगा।

Hindi News / Chittorgarh / Alert: चित्तौड़गढ़ में बैंक अकाउंट खरीदने व बेचने वाले दो गिरफ्तार, फ्रॉड का तरीका जानकर हो जाएंगे हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो