scriptचित्तौड़गढ़ में भड़के मंत्री मदन दिलावर ने अफसरों को लगाई फटकार, 2 सरपंच सहित छह को निलंबित करने के निर्देश | Madan Dilawar inspected Gangarar Panchayat Samiti in Chittorgarh | Patrika News
चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ में भड़के मंत्री मदन दिलावर ने अफसरों को लगाई फटकार, 2 सरपंच सहित छह को निलंबित करने के निर्देश

Madan Dilawar: चित्तौड़गढ़ दौरे पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गंदगी देख अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही 2 सरपंच सहित छह कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए।

चित्तौड़गढ़Apr 19, 2025 / 03:09 pm

Anil Prajapat

madan-dilawar-3

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से बात करते मंत्री मदन दिलावर

Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़/गंगरार। पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने गंगरार पंचायत समिति का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। निरीक्षण के दौरान गंदगी देखकर नाराज मंत्री मदन दिलावर ने वहां मौजूद अधिकारियों को फटकार लगा दी।
इस मामले में गंगरार पंचायत सरपंच रेखा देवी, सहायक विकास अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह व प्रभारी हंसराज, सोनियाणा ग्राम पंचायत सरपंच लक्ष्मीदेवी गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी रामकरण माली व प्रभारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। दोनों जगह सफाई फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया है।
मंत्री दिलावर ने ग्राम पंचायत कार्यालय, सार्वजनिक शौचालय और गलियों की दशा का जायजा लिया। निरीक्षण में सामने आया कि नालियों की सफाई नियमित नहीं होती और कई जगहों पर महीनों से काम रुका पड़ा है। स्थानीय निवासी कन्हैयालाल ने शिकायत की कि उनके घर के आगे एक साल से पत्थरों का ढेर लगा है जिससे रास्ता भी बंद है। विकास अधिकारी दुर्गा लाल को सख्त चेतावनी दी गई कि कार्यशैली नहीं सुधारी तो कार्रवाई होगी।
मंत्री ने कहा कि यदि गंगरार जैसा पंचायत समिति मुख्यालय ही सफाई व्यवस्था में फेल है तो अन्य जगहों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी कि जनता की सेवा में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अफीम काश्तकारों के चेहरे खिले, पोस्त दाने के भाव 1.50 लाख रुपए प्रति क्विंटल पार की उम्मीद

सफाईकर्मियों का शोषण उजागर

निरीक्षण के दौरान दो महिला सफाई कर्मियों ने मंत्री से वेतन वृद्धि की मांग की और बताया कि उन्हें मात्र 2000 रुपए प्रति माह दिए जाते हैं। मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बीएसआर के अनुसार सफाई कर्मियों को 297 रुपए प्रतिदिन का भुगतान तय है। ओवर टाइम या अवकाश पर कार्य लेने पर अतिरिक्त भुगतान भी अनिवार्य है। ठेका फर्म पर शोषण का आरोप साबित होने पर ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।

Hindi News / Chittorgarh / चित्तौड़गढ़ में भड़के मंत्री मदन दिलावर ने अफसरों को लगाई फटकार, 2 सरपंच सहित छह को निलंबित करने के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो