scriptजम्मू-कश्मीर: ऊधमपुर के बसंतगढ़ में मुठभेड़ में एक जवान शहीद | Pahalgam terrorist attack encounter 24 april 2025 with terrorists in Jammu and Kashmir army operation continues | Patrika News
राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: ऊधमपुर के बसंतगढ़ में मुठभेड़ में एक जवान शहीद

Jammu and Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। उधमपुर के डुडु-बसंतगढ़ में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है।

जम्मूApr 24, 2025 / 11:18 am

Devika Chatraj

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के डुडु बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई इस दौरान एक जवान शहीद हो गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद भारतीय सेना और पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।

जंगली इलाकों में छिपे आतंकी

सूत्रों के मुताबिक, डुडु बसंतगढ़ के जंगली इलाके में 2-5 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है और इलाके को पूरी तरह घेर लिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने की खबर है, जिसे तुरंत एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया। यह मुठभेड़ हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 24 घंटे के भीतर तीसरा बड़ा एनकाउंटर है, जिसने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सतर्क कर दिया है।

X पर पाकिस्तान सरकार के आकउंट पर रोक

भारत में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक X अकाउंट (@PakistaninIndia) को सस्पेंड या विथहेल्ड किया गया है। यह कार्रवाई भारत सरकार के अनुरोध पर की गई, जैसा कि X पर कुछ पोस्ट्स में दावा किया गया है। इसका कारण स्पष्ट रूप से उल्लेख नहीं किया गया, लेकिन यह कार्रवाई अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद की गई, जिसे पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से जोड़ा जा सकता है।

उन्नत तकनीकों की मदद से सर्च ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है, जिसमें ड्रोन और अन्य उन्नत तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आतंकियों को पकड़ने या neutral करने के लिए ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित नहीं हो जाता। यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में वृद्धि देखी जा रही है। सुरक्षाबल आतंकियों की घुसपैठ और हमलों को रोकने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं। स्थिति पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है।

#PahalgamAttack में अब तक

Hindi News / National News / जम्मू-कश्मीर: ऊधमपुर के बसंतगढ़ में मुठभेड़ में एक जवान शहीद

ट्रेंडिंग वीडियो