Railway News : रेलवे ने राजस्थान-पश्चिम बंगाल के यात्रियों को बड़ी सुविधा दी। संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशन ट्रेन के फेरों का विस्तार किया गया है। राजस्थान और पश्चिम बंगाल के बीच यात्रियों के लिए यह ट्रेन बहुत सहायक है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन के संचालन में विस्तार किया है। इससे अब यात्री रेलवे की इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इस स्पेशल ट्रेन का फायदा चित्तौडग़ढ़ के यात्रियों को भी मिलेगा। इसका ठहराव चित्तौडग़ढ़ के चंदेरिया स्टेशन पर होता है।
गाड़ी संख्या 08611 संतरागाछी से अजमेर के लिए 19 मई से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को शाम 7.55 बजे संतरागाछी से रवाना होगी। चंदेरिया स्टेशन पर बुधवार सुबह 11.05 बजे पहुंचेगी और 25 मिनट के ठहराव के बाद 11.30 बजे रवाना होगी। ट्रेन अपराह्न 3 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस दौरान सात फेरे होंगे।
हर गुरुवार रात 11.40 बजे अजमेर से रवाना होगी गाड़ी संख्या 08612
गाड़ी संख्या 08612 अजमेर से संतरागाछी के लिए 22 मई से 3 जुलाई तक हर गुरुवार रात 11.40 बजे अजमेर से रवाना होगी। इसी दिन चंदेरिया स्टेशन पर देर रात 2.45 बजे पहुंचेगी और 40 मिनट ठहराव के बाद 3.25 बजे रवाना होगी। शनिवार को दोपहर 2.30 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। इस दिशा में भी सात ट्रिप होंगे।
स्टेशनों पर ठहराव और ट्रेन संचालन के समय में कोई बदलाव नहीं
इस स्पेशल रेलसेवा में कोचों की संरचना, स्टेशनों पर ठहराव और ट्रेन के संचालन का समय पहले की तरह ही रहेगा। ग्रीष्मावकाश और तीर्थ यात्राओं के सीजन में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में रेलवे का यह फैसला यात्रियों के लिए राहत भरा है।
Hindi News / Chittorgarh / Railway News : राजस्थान-पश्चिम बंगाल के ट्रेन यात्रियों को मिली बड़ी सुविधा, रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन के ट्रिप का किया विस्तार