scriptChittorgarh News: हाइवे पर मिली युवक की अर्धनग्न लाश, हाथ-पैर टूटे और सिर कुचला; हादसा या हत्या जांच में जुटी पुलिस   | Young Man Found on Highway with Broken Limbs and Crushed Head | Patrika News
चित्तौड़गढ़

Chittorgarh News: हाइवे पर मिली युवक की अर्धनग्न लाश, हाथ-पैर टूटे और सिर कुचला; हादसा या हत्या जांच में जुटी पुलिस  

Chittorgarh News: पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया।

चित्तौड़गढ़Jan 11, 2025 / 10:56 am

Alfiya Khan

police

file photo

बेगूं। राजमार्ग पर एक युवक का कुचला हुआ अर्द्धनग्न शव मिला, जिसकी अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। राजमार्ग पर शव पड़े होने की सूचना पर बेगूं पुलिस मौके पर पहुंची व शव को बेगूं सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया।

थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह चारण ने बताया कि गुरुवार देर रात सूचना मिली कि बेगूं थाना क्षेत्र में मेनाल-लाडपुरा के मध्य एक युवक का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ है। इस पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा व देखा कि एक युवक जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष है। उसका कुचला हुआ शव अर्धनग्न अवस्था में सड़क पर पड़ा था।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में HMPV Virus की टेंशन के बीच अब जयपुर से आई ये बड़ी खबर

युवक ने केवल अंडरवियर पहनी हुई थी। भारी सर्दी में अर्धनग्न मिले शव को वाहन ने कुचला रखा था। पुलिस इसे संदिग्ध मान रही है। युवक की हत्या हुई या हादसा पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को बेगूं अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है व शव की शिनाती का प्रयास कर रही है।
इसके लिए मृतक के चेहरे की सफाई करवा कर उसका फोटो राजस्थान व मध्यप्रदेश प्रदेश के थानों में भिजवाया गया है। मौका स्थल के आसपास भी पुलिस ने गहनता से छानबीन की।

यह भी पढ़ें

बाथरूम में नहाने गया था नाबालिग, काफी देर तक बाहर नहीं आने पर खोला दरवाजा तो फंदे से लटका मिला

Hindi News / Chittorgarh / Chittorgarh News: हाइवे पर मिली युवक की अर्धनग्न लाश, हाथ-पैर टूटे और सिर कुचला; हादसा या हत्या जांच में जुटी पुलिस  

ट्रेंडिंग वीडियो