जांच कर रही पुलिस ने बताया कि महिला इलाके के ही एक गांव की रहने वाली है। उसके घर उसके एक जानकार ज्ञानसिंह नाम के युवक का आना जाना था। ज्ञानसिंह ने एक दिन महिला को किसी काम से अपने घर बुलाया और वहां धमकाकर रेप किया। इस दौरान वीडियो भी बना लिए। उसके बाद वायरल करने की धमकी देकर ज्ञानसिंह कभी महिला को अपने घर बुलाने लगा तो कभी उसके घर जाने लगा।
महिला डर के माने चुप रही। लेकिन बाद में ज्ञानसिंह ने अपने तीन दोस्तों को बुलाकर महिला को उनके हवाले कर दिया। तीनों ने ज्ञानसिंह के सामने ही गैंगरेप किया। उसके बाद वीडियो बनाए। ये वीडियो ज्ञानसिंह और अन्य ने अपने साथियों को सौंप दिए। उसके बाद रेप और शोषण का सिलसिला शुरू हुआ। महिला का आरोप है कि उसके साथ ज्ञानसिंह ने कई बार रेप किया। उसके अलावा भालसिंह, कानसिंह, नत्थुसिंह, भंवरसिंह, लक्ष्मणसिंह, रामावतार, मुकेश, महेंद्र, रामदयाल, रघुवीर, धन्नेसिंह, प्रेमसिंह, पवन, राकेश, रणजीत सिंह, रूपसिंह और महेंद्र सिंह समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने कहा मामला गंभीर है। नामजद लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ करने की तैयारी है।
महिला का आरोप है कि इन सबसे परेशान होकर उसने अपने नंबर कई बार बदले। लेकिन उसके बाद भी उसे ब्लेकमेल किया जाता रहा। इसी कारण उसने गांव छोड़ दिया और हनुमानगढ़ जिले में जाकर अपने पति के साथ रहने लगी। लेकिन उसके बाद भी आरोपी उसे परेशान करते रहे। उसने अपने पति को इसकी जानकारी दी और अब थाने में केस दर्ज किया है।