scriptपार्सल बुकिंग सुविधा के साथ महाकुंभ के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव | Railways will run Maha Kumbh Special Train With Parcel Booking Facility Train Number 04731 Shri Ganganagar-Kolkata | Patrika News
चूरू

पार्सल बुकिंग सुविधा के साथ महाकुंभ के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

रेलवे महाकुंभ के लिए श्रीगंगानगर-कोलकाता-श्रीगंगानगर पैसेंजर सह पार्सल स्पेशल ट्रेन (2 ट्रिप) चलाएगा।

चूरूFeb 12, 2025 / 02:09 pm

Akshita Deora

Mahakumbh Special Train

पार्सल बुकिंग सुविधा के साथ स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ में शामिल होने के लिए चूरू से जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे महाकुंभ के लिए श्रीगंगानगर-कोलकाता-श्रीगंगानगर पैसेंजर सह पार्सल स्पेशल ट्रेन (2 ट्रिप) चलाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04731 श्रीगंगानगर-कोलकाता पैसेंजर सह पार्सल स्पेशल रेलसेवा 19 व 26 फरवरी को (2 ट्रिप) श्रीगंगानगर से बुधवार को रात 11 बजे रवाना होकर गुरुवार को जयपुर स्टेशन पर शाम 4 बजे आगमन व 4.10 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 08.50 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04732 कोलकाता-श्रीगंगानगर पैसेंजर सह पार्सल स्पेशल रेलसेवा 23 फरवरी व 2 मार्च को (2 ट्रिप) कोलकाता से रविवार को सुबह 9.05 बजे रवाना होकर सोमवार को जयपुर स्टेशन पर शाम 7.20 बजे आगमन व 7.30 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को सुबह 11.45 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें

श्रवण कुमार बेटे: मां को पालकी में बैठाकर करा रहे तीर्थयात्रा, ऐसे ही पूरी करेंगे 5000 किलोमीटर की यात्रा

यह रेलसेवा मार्ग में रायसिंह नगर, जैतसर, सूरतगढ, लूनकरनसर, लालगढ, बीकानेर, नापासर, श्रीडूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ सीकर, रशीदपुर खोरी, सीकर, रींगस, चौमूं सामौद, जयपुर, खातीपुरा, दौसा, बांदीकुई, राजगढ, अलवर, गोविन्दगढ, डींग, मथुरा, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, गया, पारसनाथ, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर व बर्द्धमान स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 7 द्वितीय शयनयान, 4 द्वितीय कुर्सीयान, 5 साधारण श्रेणी, 2 गार्ड व 2 पार्सलयान डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

Hindi News / Churu / पार्सल बुकिंग सुविधा के साथ महाकुंभ के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

ट्रेंडिंग वीडियो