ICC पुरुष T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के तिलक वर्मा, इंग्लैंड फिल साल्ट, भारत के सूर्य कुमार, इंग्लैंड के जोस बटलर, पाकिस्तान के बाबर आजम, श्रीलंका के पथुम निसांका और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को एक-एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। अब तिलक वर्मा तीसरे, फिल साल्ट चौथे, सूर्य कुमार यादव 5वें, जोस बटलर छठें, बाबर आजम 7वें, पाथुम निसांका 8वें और मोहम्मद रिजवान 9वें नंबर पर हैं।
वहीं धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस 855 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज हैं। भारत के यशस्वी जायसवाल 3 स्थान लुढ़क टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। यशस्वी अब 12वें नंबर पर काबिज हैं। श्रीलंका के कुसल मेंडिस, ऑस्ट्रेलिया के जोस इ्ंग्लिस, अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन एक-एक स्थान के नुकसान के साथ क्रमशः 13वें, 14वें, 15वें और 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टी-20 बॉलिंग रैंकिंग
आईसीसी पुरुष टी-20 बॉलिंग रैंकिंग की बात करें तो आदिल रशीद शीर्ष स्थान से लुढ़क दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा और ऑस्ट्रेलिया के एडम जांपा एक-एक स्थान लुढ़क क्रमशः चौथे और 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत के रवि बिश्नोई को 4 स्थान का फायदा मिला है और अब वह छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत के अर्शदीप सिंह और इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को नुकसान उठाना पड़ा है। अर्शदीप सिंह एक स्थान फिसल 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि जोफ्रा आर्चर 4 स्थान लुढ़क 10वें नंबर पर हैं। भारत के अक्षर पटेल को भी 2 स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और अब वह 13वें नंबर पर काबिज हैं। वेस्टइंडीज के गुडाकेश मोती, न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर और बांग्लादेश के मेहंदी हसन एक-एक स्थान के फायदे के साथ क्रमशः 11वें, 12वें और 13वें नंबर पर हैं। वेस्टइंडीज के अकील हुसैन एक स्थान की छलांग के साथ शीर्ष पर काबिज हैं।