ग्रुप बी में अबतक दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने एक – एक मैच जीते हैं। वहीं अफगानिस्तान और इंग्लैंड को एक – एक हार का सामना करना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के बराबर 3-3 पॉइंट्स हो गए हैं। लेकिन नेट रनरेट +2.140 होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका के टॉप पर है। वहीं +0.475 रन रेट के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर।
ग्रुप-बी में का सेमीफाइनल समीकरण –
‣ऑस्ट्रेलिया को आखिरी मुक़ाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। अगर यह मुक़ाबला अफगानिस्तान जीत लेती है तो ऑस्ट्रेलिया तीन अंक पर सिमट कर रेह जाएगी। लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया जीत जाती है तो अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा और ऑस्ट्रेलिया 5 अंक के साथ सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।
‣दक्षिण अफ्रीका को अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। यह मैच इंग्लैंड के लिए करो या मरो वाला होने वाला है। सेमीफाइनल में एंट्री के लिए दक्षिण अफ्रीका को भी यह मैच जीतना होगा। यदि वह हार जाता है तो इंग्लैंड के दो अंक हो जाएंगे और अफ्रीका तीन अंक के साथ अटक जाएगा। हालांकि नेट रनरेट अच्छा होने की वजह से वह हार के बाद भी जगह बना सकता है।
‣इंग्लैंड को एक मुक़ाबला अफगानिस्तान से खेलना है। वहीं एक दक्षिण अफ्रीका से, अगर वाज आज यानि 26 फरवरी को खेले जाने वाले मैच में अफगानिस्तान को हारा देता है तो अफगानिस्तान सीधे -सीधे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा और इंग्लैंड के पास दक्षिण अफ्रीका को हारा सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका होगा।
‣अफगानिस्तान को आखिरी दो मुक़ाबले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से खेलने हैं। उन्हें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ये दोनों मुक़ाबले जीतने होंगे। अगर वह ऐसा करता है तो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। इस स्थिति में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों बाहर होंगी। जबकि दक्षिण अफ्रीका नेट रनरेट से क्वालिफाई कर लेगी।
सेमीफाइनल में कौन किस से भिड़ेगा –
ग्रुप ए में भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ऐसे में इन दोनों में से जो भी आखिरी मुक़ाबला जीतेगा वह टेबल टॉप करेगा। दक्षिण अफ्रीका अगर अपने आखिरी मुक़ाबले में इंग्लैंड को हारा देता है और अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हारा देता है तो ग्रुप बी से दक्षिण अफ्रीका टॉप पर वहीं अफगानिस्तान दूसरे नंबर पर क्वालिफाई करेगा। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड में से जो भी टीम जीतेगी वह अफगानिस्तान से सेमीफाइनल में भिड़ेगी। वहीं हारने वाली टीम दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी।