दिलीप जायसवाल के इस्तीफे के पत्र में कई शब्दों में त्रुटियां देखने को मिलीं - “बिहार” को “विहार” लिखा गया – सही वर्तनी में “बि” की जगह “वि” लिखा गया।
- “सूचित” को “सुचित” लिखा गया – इसमें “सू” के बजाय “सु” लिखा गया, जो हिंदी में गलत है।
- “डॉ.” को “डा.” लिखा गया – “डॉक्टर” का संक्षिप्त रूप “डॉ.” होता है, लेकिन “डा.” लिखा गया।
- “इस्तीफा” को “इस्तिफा” लिखा गया – इसमें “ी” की जगह “ि” का प्रयोग हुआ, जो गलत है।
- “कार्रवाई” को “कार्रवायी” लिखा गया – सही शब्द “कार्रवाई” है, लेकिन “वा” और “यी” के प्रयोग से यह गलत हो गया।
आरजेडी ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री होने के बावजूद जायसवाल को दो पंक्तियों का त्यागपत्र सही से नहीं लिखना आता, और यह भी जोड़ा कि वे एक मेडिकल कॉलेज के मालिक हैं, फिर भी ऐसी चूक कर रहे हैं।
यह भी पढें: बिहार में बजट से पहले बड़ा उलटफेर, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का गया मंत्री पद, आगे क्या..? ये बन सकते हैं मंत्री
इस बीच, मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी कोटे से सात संभावित नाम सामने आए हैं, जिनमें कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, राजू सिंह, संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा, मोती लाल और कविता पासवान शामिल हैं। कविता पासवान, जो कोढ़ा से बीजेपी विधायक हैं, मंत्रिमंडल में महिला और दलित चेहरा हो सकती हैं। हालांकि, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का नाम भी चर्चा में था, लेकिन वे अब इस रेस में पीछे छूटते दिख रहे हैं। यह विस्तार एनडीए की चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन को साधने की कोशिश स्पष्ट है।