scriptमोहम्मद रिजवान की खूब हो रही आलोचना, न्यूजीलैंड से सूपड़ा साफ करवाने के बाद बताया कहां जा रहे हैं मजे करने | After getting wiped out from PSL New Zealand, they told where they are going to have fun | Patrika News
क्रिकेट

मोहम्मद रिजवान की खूब हो रही आलोचना, न्यूजीलैंड से सूपड़ा साफ करवाने के बाद बताया कहां जा रहे हैं मजे करने

Mohammad Rizwan Hilarious Comment: पाकिस्तान की वनडे टीम के कप्तान का सोशल मीडिया पर फिर मजाक उड़ाया जा रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड से 3-0 से सीरीज हारने के बाद एक बयान दिया।

भारतApr 07, 2025 / 06:31 pm

Vivek Kumar Singh

MOhammad Rizwan
Mohammad Rizwan After NZ vs PAK ODI Series: पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा न केवल लगातार तीसरे वनडे में हार के साथ समाप्त हुआ, बल्कि विवादों में भी रहा। टीम के ऑलराउंडर खुशदिल शाह ने शनिवार को माउंट माउंगानुई के बे ओवल में अपना आपा खो दिया और फैंस के साथ बुरी तरह भिड़ गए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाद में एक बयान जारी कर घटना की पुष्टि की और अपने खिलाड़ी का बचाव किया। अभी ये मामला PCB संभाल पाई कि रिजवान के बयान ने सोशल मीडिया पर मजाक उड़वाने का काम कर दिया।
न्यूजीलैंड से तीसरे वनडे में पाकिस्तान की टीम फिर हार गई। इस मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाज 50 ओवर निर्धारित समय में नहीं फेंक सके। जिसके बाद 3 मैचों की सीरीज में तीसरी बार पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया। इसके बाद मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान से जब पूछा गया कि वह 3-0 से हार को कैसे देखते हैं तो उन्होंने जवाब में कहा कि जो बीत गया, उसे हम भूलकर पाकिस्तान सुपर लीग पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। पाकिस्तान के लिए PSL बड़ा टूर्नामेंट है और हम वहां मजे करेंगे।
पाकिस्तान के अंतिम वनडे में 43 रन से हारने के बाद, एक मनोबल गिराने वाले दौरे का समापन हुआ, जिसमें उन्हें टी20 सीरीज 1-4 और वनडे सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस दौरे पर पाकिस्तान की टीम ने 5 टी20 मैच भी खेले लेकिन उसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की टीम में नहीं रखा गया था। उस सीरीज में पाकिस्तान को 4-1 से हार का सामना कना पड़ा था। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ जो पाकिस्तान की टीम वनडे और टी20 सीरीज खेली है, वही उनकी दूसरे दर्जे की टीम है। मुख्य टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इस समय आईपीएल खेल रहे हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / मोहम्मद रिजवान की खूब हो रही आलोचना, न्यूजीलैंड से सूपड़ा साफ करवाने के बाद बताया कहां जा रहे हैं मजे करने

ट्रेंडिंग वीडियो