सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर
विराट कोहली ने 386वें टी-20 इनिंग में 13 हजार रन के आंकड़े को छुआ। पूर्व कैरेबियाई क्रिकेटर क्रिस गेल के बाद वह टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। क्रिस गेल ने 381 टी-20 इनिंग में यह कारनामा किया था। विराट कोहली ने इसके लिए इंग्लिश बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को 88 पारियों से पीछे छोड़ा और इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया।
टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5वें क्रिकेटर
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में क्रिस गेल (14562 रन), एलेक्स हेल्स (13610 रन), शोएब मलिक (13557 रन) और कीरोन पोलार्ड (13537 रन) के बाद पांचवें खिलाड़ी है। इतना ही नहीं, वह टी-20 क्रिकेट में 13 हजार रन के आंकड़ों को छूने वाले 5वें क्रिकेटर भी हैं। विराट कोहली ने ठोका तेजतर्रार अर्द्धशतक
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने IPL 2025 के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार अर्द्धशतक लगाया। उन्होंने इसके लिए 42 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 2 छक्के संग शानदार 67 रन बनाए।