scriptRCB Playoff Qualification Scenario: 9 मई को पता चलेगा प्लेऑफ में पहुंचेगी RCB या करना होगा इंतजार, जानें कितने मैच बाकी | RCB Playoff Qualification Scenario virat kohli on top in most run know how many matches need to win | Patrika News
क्रिकेट

RCB Playoff Qualification Scenario: 9 मई को पता चलेगा प्लेऑफ में पहुंचेगी RCB या करना होगा इंतजार, जानें कितने मैच बाकी

RCB in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सबसे ज्यादा जीत के साथ पहले स्थान पर है। उन्हें अगले दौर में पहुंचने के सिर्फ एक जीत की दरकार है।

भारतApr 28, 2025 / 08:20 pm

Vivek Kumar Singh

RCB Playoff Scenario
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आरसीबी शुरू से ही अच्छी फॉर्म में नजर आ रही है। टीम के अहम खिलाड़ियों के योगदान ने आरसीबी के प्रदर्शन में निरंतरता भी प्रदान की है। इन सबका नतीजा है कि आरसीबी 10 मैचों में 7 मुकाबले जीत चुकी है और सीजन की बहुत मजबूत टीम के तौर पर उभरी है। आरसीबी एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है। लेकिन इस सीजन में उनका प्रदर्शन ऐसा है कि अब उन्हें प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अंक तालिका में आरसीबी 14 अंकों के साथ टॉप पर है।

संबंधित खबरें

विराट को भी गरज रहा बल्ला

ऑरेंज कैप के मामले में भी आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली टॉप पर हैं, जिन्होंने इस सीजन में लगातार शानदार बल्लेबाजी करते हुए अब तक 443 रन बना लिए हैं। वहीं, पर्पल कैप की रेस में भी आरसीबी ही सबसे आगे है क्योंकि उनके पेसर जोश हेजलवुड ने 18 विकेट लिए हैं। यह दिखाता है कि आरसीबी का आईपीएल 2025 में अब तक कितना बोलबाला रहा है। रविवार को हुए मुकाबले में उनकी जीत के हीरो रहे क्रुणाल पांड्या, जिन्होंने 47 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने भी इतनी ही गेंदों पर 51 रनों की ठोस पारी खेली और एक छोर संभाले रखा। गेंदबाजी में भुवनेश्वर और हेजलवुड जैसे अनुभवी पेसर्स ने क्रमशः तीन और दो विकेट लिए।
आरसीबी के प्रदर्शन में अब तक की सबसे बेजोड़ बात घरेलू मैदान से बाहर किए गए प्रदर्शन हैं। उन्होंने जहां अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी में इस बार सिर्फ एक जीत हासिल की, वहीं बाकी टीमों को छह बार उनके ही मैदानों पर मात दी। आरसीबी अगर एक और जीत दूसरी टीम के मैदान पर हासिल कर लेती है तो यह आईपीएल रिकॉर्ड बन जाएगा। आईपीएल 2025 के अलावा एक और सीजन में आरसीबी दूसरी टीमों के मैदानों पर छह जीत हासिल कर चुकी है। उन्होंने यह 2015 सीजन में किया था। तब आरसीबी ने बाहरी मैदानों पर 9 मुकाबलों में 6 जीत दर्ज की थी। इस बार तो आरसीबी छह ‘अवे’ मैचों में छह जीत हासिल कर चुकी है। यानी पूरा 100 प्रतिशत रिकॉर्ड।
आरसीबी के पास फिलहाल चार और लीग मैच बाकी हैं, जिसमें उनको तीन मुकाबले अपने होम ग्राउंड पर खेलने हैं। इसमें उन्हें एक ही अवे मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलना है। इस मैच पर खास नजर रहेगी। अगर आरसीबी इस मैच को भी जीत लेती है तो वह आईपीएल इतिहास की एकमात्र ऐसी टीम बन जाएगी जिसने एक सीजन में अपने लीग स्टेज के सभी मुकाबलों में जीत हासिल की। यह उपलब्धि न तो चेन्नई सुपर किंग्स हासिल कर पाई है और न ही मुंबई इंडियंस। एक भी खिताब नहीं जीत पाई आरसीबी के लिए इतिहास रचने का यह सुनहरा मौका है। यह मैच 9 मई को खेला जाएगा।
इस मैच को जीतकर बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ का टिकट कंफर्म कर लेगी। हालांकि हार गई तो उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए और 3 मौके मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: IPL Playoffs 2025 की रेस से 2 टीम बाहर, 2 टीमें बाहर होने के कगार पर, बची हुई 6 टीमों के समीकरण जानें

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB Playoff Qualification Scenario: 9 मई को पता चलेगा प्लेऑफ में पहुंचेगी RCB या करना होगा इंतजार, जानें कितने मैच बाकी

ट्रेंडिंग वीडियो