फखर जमान और सैम आयूब ने पारी की शुरुआत की। तस्किन अहमद की लहराती गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश में आयूब मुस्तफिजुर रहमान को कैच थमा बैठे। पाकिस्तान ने 18 के स्कोर पर दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद तीसरे ओवर में एक और विकेट गिरा और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस को मेहदी हसन ने चलता कर दिया। चौथे ओवर में विकेट नहीं गिरा लेकिन पांचवें ओवर में सलमान आगा आउट हुए। छठे ओवर में हसन नवाज पवेलियन लौट गए। 8वें ओवर में मोहम्मद नवाज रन आउट हो गए। इस तरह 46 के स्कोर पर पाकिस्तान ने अपने 5 विकेट गंवा दिए।
इनमें से किसी भी बल्लेबाज ने दहाई के आंकड़े को भी नहीं छूआ। आयूब 6, मोहम्मद हारिस 4, कप्तान सलमान आगा 3, हसन नवाज 0 और मोहम्मद नवाज 3 रन बनाकर आउट हुए। 12वें ओवर में एक और झटका लगा और इस विकेट के बाद पाकिस्तान की सम्मानजनक लक्ष्य तक पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। ओपनिंग करने आए फखर जमान 44 रन बनाकर रन आउट हो गए। 12 ओवर में पाकिस्तान ने 76 रन बना लिए थे और उनके 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चूके थे।
बांग्लादेश की प्लेइंग 11
परवेज़ हुसैन इमोन, तंज़ीद हसन तमीम, लिट्टन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तन्ज़िम हसन साकिब, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान। पाकिस्तान की प्लेइंग 11
सैम अयूब, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, अब्बास अफरीदी, सलमान मिर्जा और अबरार अहमद।