इस वजह से विराट-रोहित का डिमोशन
भारतीय क्रिकेटर्स के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर सकता है और इस बार देखना दिलचस्प होगा ग्रेड A+ कैटेगरी में कौन कौन शामिल होता है। पहले ही इस ग्रेड में रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ही शामिल थे। इस ग्रेड में सिर्फ वो खिलाड़ी ही शामिल होते हैं, जिनका प्रदर्शन तो अच्छा हो ही साथ ही वो तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का रेलुगर प्रतिनिधित्व करते हों। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में इन तीनों का डिमोशन पक्का है।
BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की ये है 4 कैटेगरी
भारतीय क्रिकेटर्स के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के लिए 4 कैटेगरी बनाई है। इसमें सबसे पहले ग्रेड A+ आता है, जिसमें तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी ही रखे जा सकते हैं लेकिन उनके प्रदर्शन के आधार पर तय होता है कि वह इस कैटेगरी में शामिल हो सकते हैं या नहीं। इसके बाद ग्रेड A, ग्रेड B और ग्रेड C आती हैं। A+ कैटेगरी वाले खिलाड़ी को 7 करोड़, A कैटेगरी वाले खिलाड़ी को सालाना 5 करोड़ रुपए, B ग्रेड वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ और आखिरी में C ग्रेड वाले खिलाड़ियों को सालाना एक करोड़ रुपए दिए जाते हैं।
BCCI की 2024 सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट
ग्रेड A+: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा। ग्रेड A: आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या। ग्रेड B: सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल। ग्रेड C: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार। ये भी पढ़ें:
ऑटो ड्राइवर के बेटे की नेटवर्थ पहुंची 60 करोड़ के पार, IPL में इस टीम के लिए बरपाएगा कहर