इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा कब और कहां की जाएगी?
इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा आज शनिवार 24 मई 2025 को मुंबई में की जाएगी।
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा किस समय होगी?
टीम इंडिया की घोषणा भारतीय समयानुसार, दोपहर 1:30 बजे की जाएगी। इससे पहले दोपहर 12.30 बजे एक्सपर्ट टीम चयन पर चर्चा करेंगे। क्रिकेट फैंस भारतीय टीम की घोषणा का लाइव प्रसारण कहां देख सकते हैं?
भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। इस दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी। कौन हो सकता है भारत का नया टेस्ट कप्तान?
भारत के नए कप्तान की रेस में शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह सबसे आगे हैं। वहीं, ऋषभ पंत को उप-कप्तानी सौंपी जा सकती है।
संभावित भारतीय टेस्ट टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, साई सुदर्शन, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव।