scriptChampions Trophy 2025 Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल की वजह से भारत को हुआ नुकसान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को सबसे ज्यादा फायदा | Champions Trophy 2025 1st Semifinal schedule and match details india vs australia or south africa | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025 Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल की वजह से भारत को हुआ नुकसान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को सबसे ज्यादा फायदा

Champions Trophy 2025 Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की चारों टीमें तय हो गई हैं लेकिन अब तक ये कन्फर्म नहीं हो पाया है कि कौन सी टीम किससे भिड़ेगी।

भारतMar 02, 2025 / 05:00 pm

Vivek Kumar Singh

Team India Champions Trophy 2025 Semifinal
Champions Trophy 2025 Semifinal Schedule: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमों ने जगह पक्की कर ली है। पहला सेमीफाइनल दुबई में 4 मार्च को तो दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में 5 मार्च को खेला जाएगा। दुबई में जहां भारतीय टीम का सेमीफाइनल होगा तो न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा। हालांकि ग्रुप B से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने बी अंतिम 4 में अपनी अपनी जगह पक्की कर ली है लेकिन दोनों की विरोधियों के साथ वेन्यू का भी पता नहीं चल पाया है।

संबंधित खबरें

एक दिन बाद ही सेमीफाइनल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल के अनुसार टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप A के मुकाबले के बाद 6 दिन आराम का समय मिला और वह ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलने 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान उतरी। जब टीम इंडिया को एक नोकआउट मैच यानी सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है तो सिर्फ एक ही दिन आरान करने को मिलेगा। 2 मार्च को भारतीय टीम न्यूजीलैंड से भिड़ने के बाद एक दिन बाद ही फिर मैदान पर उतरेगी और अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी।
इसके अलावा सेमीफाइनल में पहुंची अन्य तीनों टीमों को टीम इंडिया की तुलना में ज्यादा समय मिलेगा। न्यूजीलैंड को 2 दिन का समय मिलेगा तो साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को 2-3 या 4 दिन तक का भी आराम का समय मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी मुकाबला 28 फरवरी को खेला था और अगर वे पहला सेमीफाइनल खेलते हैं तो उनके पास 3 दिन का समय होगा और दूसरा सेमीफाइनल खेलते हैं तो 4 दिन आराम का समय होगा। साउथ अफ्रीका ने अपना आखिरी मैच 1 मार्च को खेला था और उसके पास भी आराम का 2 या 3 दिन होगा।

फाइनल के लिए 4 मार्च को मुकाबला

हालांकि अच्छी बात ये है कि टीम इंडिया को अपने सभी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच एक ही मैदान पर खेलने हैं। BCCI के मना करने के बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं गई और ICC से अनुरोध के बाद उनके सभी मुकाबलों को दुबई में शिफ्ट कर दिया गया। अब तक यहां खेले दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली है। पहले उन्होंने बांग्लादेश को हराया फिर पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कन्फर्म किया। अब वे 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल का टिकट हासिल करने के इरादे से उतरेंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025 Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल की वजह से भारत को हुआ नुकसान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को सबसे ज्यादा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो