scriptChampions Trophy 2025: पहले मुकाबले में हार के बाद ICC ने दी पाकिस्तान को राहत, भारत के खिलाफ मैच से पहले बदला स्क्वॉड | champions trophy 2025 icc approves fakhar zaman replacement of imam ul haq in pakistan squad | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: पहले मुकाबले में हार के बाद ICC ने दी पाकिस्तान को राहत, भारत के खिलाफ मैच से पहले बदला स्क्वॉड

Pakistan Updated Squad: चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच के बाद ही पकिस्तान का स्क्वॉड बदल जाएगा, दूसरे मुकाबले से पहले टीम में एक नया खिलाड़ी जुड़ने जा रहा है।

भारतFeb 20, 2025 / 05:02 pm

Vivek Kumar Singh

PAK Squad
Pakistan Updated Squad for Champions Trophy 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम में चोटिल फखर जमान की जगह इमाम-उल-हक को शामिल करने की मंजूरी दे दी है। कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में फील्डिंग करते समय फखर को चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा था। उस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा था कि मांसपेशियों में मोच के लिए फखर की जांच की जा रही है, जिसके बारे में समय-समय पर जानकारी दी जाएगी। बाद में, फखर बल्लेबाजी की शुरुआत नहीं कर पाए और दसवें ओवर में बल्लेबाजी करने आए, जहां 41 गेंदों पर 24 रन बनाने के दौरान उनका संघर्ष स्पष्ट था।

संबंधित खबरें

अब, आईसीसी ने गुरुवार को अपने आधिकारिक बयान में कहा कि फखर को चोट के कारण बाकी प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया है। किसी खिलाड़ी के प्रतिस्थापन के लिए इवेंट तकनीकी समिति की मंजूरी की आवश्यकता होती है, तभी खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की इवेंट तकनीकी समिति में वसीम खान (आईसीसी महाप्रबंधक – क्रिकेट), सारा एडगर (आईसीसी वरिष्ठ प्रबंधक – इवेंट), उस्मान वाहला (पीसीबी निदेशक – अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संचालन), शॉन पोलक (स्वतंत्र प्रतिनिधि) शामिल हैं।
उनकी जगह पाकिस्तान की टीम में 29 वर्षीय सलामी बल्लेबाज इमाम को शामिल किया गया है, जिन्होंने 72 वनडे मैच खेले हैं और वे फखर के लिए एक जैसे विकल्प हैं। सैम अयूब के टखने में फ्रैक्चर के कारण बाहर होने के बाद फखर खुद पाकिस्तान टीम में आए थे। अब, इमाम 2023 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की कगार पर हैं, क्योंकि पाकिस्तान 23 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ अपने हाई-स्टेक मुकाबले के लिए एक नया ओपनिंग कॉम्बिनेशन उतारेगा, जिसे गत चैंपियन को न्यूजीलैंड से 60 रनों से हारने के बाद जीतना होगा।

पाकिस्तान की अपडेटेड टीम

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: पहले मुकाबले में हार के बाद ICC ने दी पाकिस्तान को राहत, भारत के खिलाफ मैच से पहले बदला स्क्वॉड

ट्रेंडिंग वीडियो