वनडे में शतकीय पारी से जीत हासिल करने के मामले में पिछले पांच साल ( जनवरी 2020 से ) के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड की अपेक्षा भारत का रिकॉर्ड बेहतर रहा है। पिछले पांच वर्षों में भारतीय बल्लेबाजों ने 25 वनडे मुकाबलों में शतक ठोके, जिसमें से भारत को 21 मैच में जीत हासिल हुई है। दूसरे शब्दों में कहें तो पिछले 5 वर्षों में जब-जब भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाए तब भारत को 84 प्रतिशत मुकाबलों में जीत नसीब हुई है।
दूसरी ओर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पिछले पांच वर्ष में 27 वनडे मैचों में शतक ठोके है, जिसमें उसे 19 मैच में जीत नसीब हुई। यानी पिछले 5 वर्षों में जब-जब कीवी बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली तब न्यूजीलैंड को 70.4 प्रतिशत मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।
वहीं, आईसीसी इवेट्स के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच 12 बार टक्कर हो चुकी है। मजेदार बात यह है कि इन मुकाबलों में दोनों टीमों के 6-6 मैचों में जीत नसीब हुई है। बात अगर वनडे विश्व कप की करें तो यहां इन दोनों के बीच हुए 10 मुकाबले में पांच बार बाजी भारत ने मारी है, तो न्यूजीलैंड भी पांच बार विजेता रहा है।