कोहली ने पकड़े अक्षर के पैर
न्यूजीलैंड की टीम एक समय 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना चुकी थी। एक छोर केन विलियमसन ने संभाल रखा था। यहां से लग रहा था कि कीवी टीम आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लेगी। इसी बीच अक्षर पटेल ने विलियमसन को अपने जाल में फंसाते हुए केएल राहुल के हाथों स्टंप करा दिया। इसके बाद मैच का रुख ही पलट गया। इसके बाद बीच मैदान विराट कोहली को अक्षर पटेल के पैर छूते देखा गया, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मस्ती करते नजर आए विराट कोहली
दरअसल, केन विलियमसन के आउट होने के बाद मैच भारत की मुट्ठी में आ गया था। इसी बीच विराट कोहली मैदान पर मस्ती के मूड में दिखे। कोहली अक्षर पटेल के पैर छूना चाह रहे थे, लेकिन अक्षर ने उन्हें ऐसा करने से रोका और दोनों वहीं बैठकर ठहाके लगाने लगे। बता दें कि इस मैच में अक्षर पटेल ने भले ही एक विकेट लिया हो, लेकिन उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में महज 32 रन खर्चे।
205 रन पर ढेर हुई न्यूजीलैंड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने इस मैच में न्यूजीलैंड के सामने महज 250 रन का टारगेट रखा था। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में सिर्फ 205 रन पर ही ढेर हो गई। कीवी टीम की ओर से केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली थी। वहीं, भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट हॉल लिया।