scriptचेन्नई सुपर किंग्स को मिला ऋतुराज का रिप्लेसमेंट, 17 वर्षीय मुंबई के इस युवा क्रिकेटर को मौका ! | Chennai Super Kings have zeroed in on Ayush Mhatre as the replacement player ruturaj gaikwad | Patrika News
क्रिकेट

चेन्नई सुपर किंग्स को मिला ऋतुराज का रिप्लेसमेंट, 17 वर्षीय मुंबई के इस युवा क्रिकेटर को मौका !

Ayush Mhatre: ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद आयुष म्हात्रे को चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल करने का फैसला किया है।

भारतApr 14, 2025 / 04:04 pm

satyabrat tripathi

Ruturaj Gaikwad
Ayush Mhatre: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल करने का निर्णय लिया है, जोकि कोहनी की चोट के कारण IPL 2025 के शेष मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दो सप्ताह पूर्व नेट पर आयुष म्हात्रे की बल्लेबाजी को परखने के लिए बुलाया था, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद इस युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का फैसला किया है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

PBKS vs KKR Playing 11: केकेआर के खिलाफ श्रेयस अय्यर इस स्टार खिलाड़ी की करेंगे छुट्टी! IPL डेब्‍यू कर सकता है ये युवा पेसर

कौन हैं आयुष म्हात्रे?

17 वर्षीय ओपनर आयुष म्हात्रे ने मुंबई की ओर से 9 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने दो शतक और एक अर्द्धशतक लगाया है। उन्होंने मुंबई की ओर से सात लिस्ट-ए मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें नगालैंड के खिलाफ शानदार 181 रन की पारी खेली थी, जोकि उनकी उच्चतम स्कोर है। इसके बाद जनवरी 2025 में सौराष्ट्र के खिलाफ 148 रन की पारी विजय हजारे ट्रॉफी में खेली थी। IPL 2025 में वह जल्द चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ेंगे, लेकिन उन्हें मुकाबले में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है।
आयुष म्हात्रे पिछले वर्ष मुंबई रणजी टीम की ओर से ईरानी ट्रॉफी में बतौर ओपनर रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ शुरुआत की थी। आयुष म्हात्रे ने शहर के कई क्रिकेटरों की तरह कड़ी मेहनत करते हैं। वह सुबह 4ः15 बजे सोकर उठते, अपने घर विरार से 5 बजे ट्रेन पकड़ते हैं और प्रैक्टिस सेशन के लिए प्रसिद्ध ओवल मैदान पहुंचते थे। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली ने चयनकर्ताओं को सीनियर टीम में शामिल करने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें

PSL में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड में दिया बाल सुखाने की मशीन, आईपीएल से करते हैं तुलना

आयुष म्हात्रे सिर्फ बल्लेबाजी नहीं बल्कि राइट ऑर्म ऑफब्रेक बॉलर भी हैं। बतौर बॉलर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्हें कोई सफलता नहीं मिल सकी है, लेकिन लिस्ट-ए क्रिकेट के 7 मैच में 4.51 की इकॉनमी से कुल 7 विकेट झटक चुके हैं। IPL 2025 मेगा ऑक्शन में आयुष म्हात्रे का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था। चेन्नई सुपर किंग्स इसी बेस प्राइस पर उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है।

Hindi News / Sports / Cricket News / चेन्नई सुपर किंग्स को मिला ऋतुराज का रिप्लेसमेंट, 17 वर्षीय मुंबई के इस युवा क्रिकेटर को मौका !

ट्रेंडिंग वीडियो