scriptIPL 2025: सुनील नरेन ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, देखें किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: सुनील नरेन ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, देखें किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

सुनील नरेन ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवरों में केवल 14 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए। इन दो विकेटों के साथ नरेन आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

भारतApr 15, 2025 / 09:05 pm

Siddharth Rai

Chennai: Kolkata Knight Riders’ Sunil Narine celebrates after dismissing Chennai Super Kings captain Mahendra Singh Dhoni during the Indian Premier League (IPL) 2025 match between Chennai Super Kings (CSK) and Kolkata Knight Riders (KKR) at MA Chidambaram Stadium in Chennai on Friday, April 11, 2025. (Photo: IANS)

Sunil Narine, KKR vs PBKS, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा है। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में केकेआर के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

संबंधित खबरें

सुनील नरेन ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवरों में केवल 14 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए। नरेन ने युवा ऑलराउंडर सुयांश शेडगे को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया, वहीं मार्को यानसेन को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इन दो विकेटों के साथ नरेन आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
नरेन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अब तक 36 विकेट लिए हैं। उनका पंजाब के खिलाफ प्रदर्शन लगातार प्रभावशाली रहा है, जहां वे नई गेंद से भी आक्रमण करते हैं और मिडल ओवर्स में भी किफायती साबित होते हैं। इसके अलावा, तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी पंजाब किंग्स के खिलाफ 35 विकेट झटके हैं। ड्वेन ब्रावो और मोहित शर्मा जैसे गेंदबाजों ने मुंबई इंडियंस जैसे मजबूत बैटिंग लाइनअप के खिलाफ 33-33 विकेट हासिल किए हैं। ब्रावो की डेथ ओवर्स में गेंदबाजी और मोहित की लेंथ गेंदबाजी मुंबई के खिलाफ कारगर रही है।
युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार भी लगातार एक विशेष टीम के खिलाफ विकेट निकालते आए हैं। चहल ने गुगली और फ्लाइटेड गेंदों की मदद से पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजों को परेशान किया है, जबकि भुवी की स्विंग ने केकेआर के बल्लेबाजों को बार-बार मात दी है। दोनों ने 32-32 विकेट लिए हैं। वहीं, लसिथ मलिंगा, जिन्हें आईपीएल का डेथ ओवर स्पेशलिस्ट कहा जाता है, ने चेन्नई सुपर किंग्स जैसे मजबूत बैटिंग लाइनअप के खिलाफ 31 विकेट झटके हैं। वहीं, अमित मिश्रा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 31 विकेट लिए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: सुनील नरेन ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, देखें किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो