scriptMS Dhoni Retirement: IPL से संन्यास के कयासों के बीच धोनी का बयान आया सामने, बताया कब लेंगे फैसला | CSK legends cricketer MS Dhoni talks about his IPL retirement in latest podcast | Patrika News
क्रिकेट

MS Dhoni Retirement: IPL से संन्यास के कयासों के बीच धोनी का बयान आया सामने, बताया कब लेंगे फैसला

MS Dhoni: आईपीएल से संन्यास लेने की अटकलों के बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के धुरंधर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी आगामी योजनाओं का खुलासा किया है।

भारतApr 06, 2025 / 07:59 pm

satyabrat tripathi

MS Dhoni
MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के धुरंधर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इसी साल जुलाई में 44 वर्ष के होने जा रहे हैं। ऐसे में मौजूदा आईपीएल सीजन (IPL 2025) में उनके संन्यास को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं। सोशल मीडिया पर भी क्रिकेट फैंस के बीच उनके संन्यास को लेकर खूब चर्चा हो रही है। हालांकि इन सबके बीच उनका एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने IPL से अपने संन्यास के संबंध में स्पष्ट कर दिया है कि कब तक वह खेलते हुए मैदान पर दिखाई देंगे।

धोनी ने क्या कहा..

प्री-रिकॉर्डेड एक पॉडकास्ट में एमएस धोनी ने कहा कि उनका इरादा 2025 में पूरा सीजन खेलने का है और अगले साल के लिए आने वाले महीनों में फैसला करेंगे। उन्होंने कहा, “अभी (संन्यास के बारे में) नहीं। मैं अभी भी आईपीएल खेल रहा हूं, मैंने इसे बहुत सरल तरीके से लेता हूं, मैं एक बार में एक साल के बारे में सोचता हूं।”
यह भी पढ़ें

IPL 2025: क्या RCB के खिलाफ खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? MI के कोच जयवर्धने ने दिया बड़ा बयान

पांच बार CSK को आईपीएल खिताब दिलाने वाले कप्तान ने प्री-रिकॉर्डेड पॉडकास्ट में आगे कहा, “मैं 43 साल का हूं। इस जुलाई तक मैं 44 साल का हो जाऊंगा। मेरे पास यह तय करने के लिए 10 महीने हैं कि मुझे एक और साल खेलना है या नहीं। यह मैं नहीं तय कर रहा हूं, यह शरीर है जो आपको बताता है कि आप खेल सकते हैं या नहीं। एक बार में एक साल। अभी जो करने की जरूरत है, उस पर पूरा ध्यान है। हम उसके बाद देखेंगे, 8-10 महीने बाद।”

कोच बोले, कोई चर्चा नहीं हुई

आईपीएल के पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से चेन्नई सुपर किंग्स को मिली हार के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग से भी एमएस धोनी के संन्यास को लेकर सवाल किया गया था। इस पर उन्होंने कहा था कि धोनी से संन्यास के संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई है। अटकलों पर विराम लगाना मेरा काम नहीं है। मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं अभी भी उनके साथ काम करने का आनंद उठा रहा हूं। वह अभी भी मजबूत हैं। मैं इन दिनों पूछता भी नहीं हूं। आप लोग ही इस बारे में पूछते हैं।
यह भी पढ़ें

IPL 2025 में अनसोल्ड रहे क्रिकेटर ने गेंदबाजों की जमकर की धुनाई, ट्रिपल सेंचुरी ठोक तोड़ा 19 साल पुराना रिकॉर्ड

आईपीएल करियर

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है। उन्होंने अब तक 268 आईपीएल मैच खेले हैं और चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार खिताब दिलाया है। उन्होंने अब तक 39.40 की औसत से कुल 5319 रन बनाए हैं, जिसमें 24 अर्द्धशतक शामिल है। उन्होंने इस दौरान विकेटकीपिंग में 45 स्टंपिंग और 153 कैच भी लपके हैं। धोनी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 226 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम को 133 मैचों में मिली है, जबकि 91 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

Hindi News / Sports / Cricket News / MS Dhoni Retirement: IPL से संन्यास के कयासों के बीच धोनी का बयान आया सामने, बताया कब लेंगे फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो