करीबी मैचों में 7 गेंदों का बहुत मतलब होता है- धोनी
एमएस धोनी ने कहा कि मुझे लगता है कि बल्लेबाजी में पहली बार हमने बोर्ड पर पर्याप्त रन लगाए। लेकिन क्या ये सही स्कोर था? मुझे लगता है कि यह थोड़ा कम था। मुझे लगता है कि हम थोड़ा और रन बना सकते थे। ब्रेविस और सैम के बीच साझेदारी शानदार थी। हमने आखिरी चार गेंदें नहीं खेलीं और दूसरे आखिरी ओवर में चार बल्लेबाज भी आउट हो गए। करीबी मैचों में उन 7 गेंदों का बहुत मतलब होता है। इसके साथ ही मुझे लगता है कि हमें अपने कैच पकड़ने की जरूरत है।
सैम कुरेन को लेकर कही ये बात
धोनी ने इस दौरान सैम कुरेन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह एक लड़ाकू (कुरेन) है। यह हम सभी जानते हैं। जब भी वह आता है, वह योगदान देना चाहता है। दुर्भाग्य से अब तक, जब भी हमने उसे मौका देने की कोशिश की, विकेट धीमा होने के चलते उसे थोड़ा मुश्किल लगा। लेकिन आज का विकेट इस टूर्नामेंट में हमारे घरेलू मैदान पर सबसे अच्छा था। यही कारण है कि मुझे लगा कि हमें 15 रन और चाहिए। ब्रेविस की भी तारीफ की
वहीं, उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर कहा कि वह मध्य क्रम में गति प्रदान करता है। वह एक बहुत अच्छा क्षेत्ररक्षक भी है, उसके पास ताकत है और वह अच्छी गेंदों को बाउंड्री के लिए मार सकता है। वह अच्छी ऊर्जा लेकर आता है। जिस तरह से वह खेल रहा है, उससे खुश हूं। वह आगे चलकर हमारे लिए एक संपत्ति हो सकता है।