scriptCSK vs PBKS: श्रेयस के अर्धशतक की बदौलत पंजाब किंग्‍स 4 विकेट से जीती, IPL 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी CSK | CSK vs PBKS Highlights Punjab Kings won by 4 wickets CSK eliminated from IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

CSK vs PBKS: श्रेयस के अर्धशतक की बदौलत पंजाब किंग्‍स 4 विकेट से जीती, IPL 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी CSK

CSK vs PBKS Highlights: आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला बुधवार को चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्‍स ने सीएसके को चार विकेट से मात दी। ये सीएसके की सीजन की 8वीं हार थी, इसके साथ ही वह टूर्नामेंट से ऐलिमिनेट होने वाली पहली टीम बन गई है।

भारतMay 01, 2025 / 06:44 am

lokesh verma

CSK vs PBKS Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 49वां मुकाबला बुधवार को चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और पंजाब किंग्‍स के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी सीएसके ने सैम कुरेन के अर्धशतक की बदौलत 19.2 ओवर में 190/10 का स्‍कोर बनाया। इसके जवाब में पंजाब किंग्‍स ने श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह की अर्धशतकीय पारियों के दम पर छह विकेट पर 19.4 ओवर में लक्ष्‍य को आसानी से हासिल करते हुए चार विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में अहम मौके पर 72 रन की शानदार पारी खेलने वाले श्रेयस को प्‍लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

संबंधित खबरें

सीएसके आईपीएल 2025 से ऐलिमिनेट

पांच बार की चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की आईपीएल 2025 में 10 में से ये 8वीं हार थी। इस साथ ही सीएसके टूर्नामेंट से ऐलिमिनेट होने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं, पंजाब किंग्‍स 10 में से तीन हार, छह जीत और एक बेनतीजा मैच के साथ 13 अंक लेकर आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

चहल ने हैट्रिक लेकर सीएसके को 190 पर रोका

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी सीएसके की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उसने महज 22 के स्‍कोर पर अपने दोनों सलामी बल्‍लेबाज शेक रशीद (11) और आयुष म्‍हात्रे (7) के विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद सैम कुरेन ने एक छोर संभाले रखा तो दूसरे छोर से नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
सीएसके के लिए सैम कुरेन ने 47 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्‍कों की मदद से 88 रन और डेवाल्‍ड ब्रेविस ने 26 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली। वहीं, पंजाब के लिए युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक के साथ चार विकेट तो अर्शदीप और यानसेन ने 2-2 विकेट लिए।

श्रेयस और प्रभसिमरन के अर्धशतक से जीती पंजाब

सीएसके के 191 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्‍स को अच्‍छी शुरुआत मिली। पंजाब का पहला विकेट पांचवें ओवर में प्रियांस आर्या (23) के रूप में 44 के स्‍कोर पर गिरा। इसके बाद श्रेयस अय्यर उतरे और प्रभसिमरन सिंह के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्‍कों की मदद से 72 रन तो प्रभसिमरन ने 36 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्‍कों की मदद से 54 रन की पारी खेली। सीएसके की ओर से खलील अहमद और पथिराना ने 2-2 विकेट लिए।

Hindi News / Sports / Cricket News / CSK vs PBKS: श्रेयस के अर्धशतक की बदौलत पंजाब किंग्‍स 4 विकेट से जीती, IPL 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी CSK

ट्रेंडिंग वीडियो