अंतिम 20 गेंदों में चेन्नई की टीम ने सिर्फ 30 रन बनाए और छह विकेट गंवाए। वह पूरे ओवर भी नहीं खेल पाए। करन और ब्रेविस की अच्छी पारी ने 220 का स्टेज सेट कर दिया था लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने कमाल की वापसी की। 19वें ओवर में चहल ने हैट्रिक ली। अर्शदीप ने काफी किफायती गेंदबाजी की। कुल मिलाकर पंजाब की टीम ने बेहतरीन वापसी की है। विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है। हालांकि दूसरी पारी में स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है।
करन ने 47 गेंदों पर 88 रन में नौ चौके और चार छक्के लगाए। ब्रेविस ने 26 गेंदों पर 32 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। रवींद्र जडेजा ने 12 गेंदों में चार चौकों की मदद से 17 रन बनाये। धोनी ने चार गेंदों पर 11 रन में एक चौका और एक छक्का मारा।
करन ने सूर्यांश शेडगे के पारी के 16वें ओवर में दो छक्के और दो चौके उड़ाते हुए 26 रन बटोरे। लेकिन अंतिम दो ओवरों में पांच विकेट गंवाने के बाद चेन्नई की पारी 190 रन पर ही ठिठक गई।