scriptCSK vs RR: IPL 2025 10वीं के बाद भी हताश नहीं हुए एमएस धोनी, इस तरह बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला | CSK vs RR Match Highlights Chennai Super Kings captain ms dhoni told the reasons for defeat against Rajasthan Royals | Patrika News
क्रिकेट

CSK vs RR: IPL 2025 10वीं के बाद भी हताश नहीं हुए एमएस धोनी, इस तरह बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

CSK vs RR Match Highlights: आईपीएल 2025 में 20 मई की रात राजस्‍थान रॉयल्‍स ने सीएसके को 6 विकेट से हराकर अपना अभियान समाप्‍त किया। सीएसके की ये सीजन की 10वीं हार है। इस हार के बाद भी कप्‍तान एमएस धोनी अपने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते नजर आए।

भारतMay 21, 2025 / 06:49 am

lokesh verma

CSK vs RR Match Highlights

CSK vs RR Match Highlights: सीएसके के कप्‍तान एमएस धोनी। (फोटो सोर्स: ANI)

CSK vs RR Match Highlights: आईपीएल 2025 का 62वां मैच मंगलवार 20 मई को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच खेला गया। ये राजस्‍थान का इस सीजन का आखिरी मैच था, जिसमें उसने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। आरआर का अभियान 14 मैच में चार जीत के साथ समाप्त हुआ है। इस सीजन में उसके कुछ करीबी मैच भी रहे, जो आरआर के पक्ष में नहीं गए। वहीं, सीएसके 13 मैच में तीन जीत के साथ आखिरी पायदान पर है और ऐसा लगता है कि वह आईपीएल के इतिहास में पहली बार अंतिम स्थान के साथ खत्‍म करेगी। अगर उसे अंक तालिका में सबसे नीचे नहीं रहना है तो अपने आखिरी मैच में जीटी को काफी बड़े अंतर से हराना होगा। सीजन के 10वीं हार के बाद भी एमएस धोनी के चेहरे पर हताशा नहीं थी। मैच के बाद वह युवा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आए।

विकेट गिरने से निचले मध्‍यक्रम पर पड़ा दबाव

सीएसके के कप्‍तान एमएस धोनी ने मैच हारने के बाद कहा कि अगर आप हमारे रनों की संख्या को देखें तो यह बहुत अच्छा था। लेकिन आपको विकेटों की संख्या भी देखनी होगी, क्योंकि इससे निचले मध्यक्रम पर दबाव पड़ता है। मुझे लगता है कि ब्रेविस की पारी बहुत अच्छी थी, वह मौके भुना रहा था और मुझे लगता है कि रन-रेट भी अच्छा था, यही वह चरण है जिसमें हम थोड़ा सुधार करना चाहते हैं। 

अंशुल कम्बोज की जमकर तारीफ

उन्‍होंने कहा कि मुझे लगता है कि रन-रेट में सुधार भी हुआ, लेकिन हम 1-2 अतिरिक्त विकेट खोने के कारण चूक गए। वहीं, उन्‍होंने अंशुल कम्बोज का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वह ऐसा खिलाड़ी है, जिसे स्विंग नहीं मिलती। लेकिन उसे कुछ सीम मूवमेंट मिलती है और उसकी गेंद स्पीड गन से ज्यादा जोर से हिट होती है। उसने जिम्मेदारी ली है और वह ऐसा खिलाड़ी है, जो अच्छी यॉर्कर फेंक सकता है। यह (पावरप्ले) एक ऐसा क्षेत्र है जहां हमारे लिए एक कमी है, हम पहले छह ओवरों में बहुत अधिक रन नहीं देना चाहते। उसने पावरप्ले में 3 ओवर फेंके, जो मुझे लगता है कि तब मुश्किल होता है।
यह भी पढ़ें

बारिश से ना हो IPL 2025 का मजा किरकिरा, इसलिए BCCI ने किया नियमों में यह बड़ा बदलाव

बल्लेबाजों के लिए दिया ये संदेश

धोनी ने आगे अपने युवा खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मुझे लगता है कि आपको निरंतरता की तलाश करनी चाहिए। बल्लेबाजों को खुद का समर्थन करने की जरूरत है। सभी युवा बल्लेबाजों के लिए जो महत्वपूर्ण है, वह अपने पहले सीजन की तरह ही होना है। आपको और अधिक निरंतरता की जरूरत है, जो आपको आगे बढ़ने में एक बल्लेबाज के रूप में विकसित होने में मदद करेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / CSK vs RR: IPL 2025 10वीं के बाद भी हताश नहीं हुए एमएस धोनी, इस तरह बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

ट्रेंडिंग वीडियो