scriptDC vs RCB: आरसीबी के खिलाफ हार के बाद हताश हुए अक्षर पटेल, जानें किसके सिर फोड़ा ठीकरा | DC vs RCB Highlights Delhi Capitals Captain Axar Patel told the reasons for defeat against Royal Challengers Bengaluru ipl 2025 | Patrika News
क्रिकेट

DC vs RCB: आरसीबी के खिलाफ हार के बाद हताश हुए अक्षर पटेल, जानें किसके सिर फोड़ा ठीकरा

DC vs RCB Highlights: दिल्‍ली कैपिटल्‍स को अपने घरेलू मैदान पर आरसीबी के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के लिए डीसी के कप्‍तान अक्षर पटेल ने ओस के साथ अपने बल्‍लेबाजों को दोषी ठहराया।

भारतApr 28, 2025 / 09:19 am

lokesh verma

Axar Patel
DC vs RCB Highlights: आईपीएल 2025 का 46वां मुकाबला रविवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी छह विकेट से जीत दर्ज करने के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। इस मैच में डीसी ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए स्‍कोर बोर्ड पर 162 रन लगाए। इसके जवाब में आरसीबी ने विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या के अर्धशतकों की बदौलत 21 गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य को आसानी से हासिल कर लिया। इस हार के बाद दिल्‍ली के कप्‍तान अक्षर पटेल बेहद हताश नजर आए। इसके लिए उन्‍होंने सीधे तौर पर पिच और अपने बल्‍लेबाजों को दोषी ठहराया।

संबंधित खबरें

‘ओस के कारण दूसरी पारी में विकेट आसान हो गया’

मैच के बाद डीसी के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि मुझे लगता है कि हम 10-15 रन पीछे रह गए। मुझे लगा कि पहली पारी में विकेट थोड़ा कठिन था, लेकिन ओस के कारण दूसरी पारी में यह आसान हो गया। उन्‍होंने कहा कि इरादा वही था, लेकिन विकेट दोतरफ़ा था। हमें नहीं लगता कि हम कुछ अलग कर सकते थे। 

बल्‍लेबाजों को ठहराया दोषी

अक्षर ने इस हार के लिए अपने बल्‍लेबाजों पर भी ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि हम लगातार विकेट खोते रहे। अगर बल्लेबाज़ बीच में कुछ समय बिताते तो वह तेज़ी से रन बना सकते थे। मुझे लगता है कि हम 10-15 रन अतिरिक्त बना सकते थे। इसके साथ ही उन्‍होंने अपने फील्‍डर्स को भी दोषी ठहराया। उन्‍होंने कहा कि हमने कुछ कैच छोड़े, हमें उन कैच को पकड़ने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें

यह मेरा ग्राउंड… जब विराट कोहली ने केएल राहुल को उन्‍हीं की भाषा में दिया जवाब, देखें वायरल वीडियो

केएल राहुल की तारीफ की

इस मैच में दिल्‍ली के लिए सबसे ज्‍यादा 41 रन की पारी खेलने वाले केएल राहुल की अक्षर ने खास तौर पर तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि आज रात केएल राहुल ने बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की। इसी वजह से मैं उन्हें नंबर 4 पर चाहता था। मैदान का एक किनारा छोटा भी था, इसलिए हमने उन्हें इस नंबर पर भेजा।

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs RCB: आरसीबी के खिलाफ हार के बाद हताश हुए अक्षर पटेल, जानें किसके सिर फोड़ा ठीकरा

ट्रेंडिंग वीडियो