scriptगेंद पर लार से प्रतिबंध हटाने की मांग मामले में मोहम्मद शमी को मिला साउदी और फिलेंडर का समर्थन | demand to lift the ban on saliva on the ball, lift the ban on saliva on the ball, Mohammed Shami, Tim Southee, Vernon Philander, | Patrika News
क्रिकेट

गेंद पर लार से प्रतिबंध हटाने की मांग मामले में मोहम्मद शमी को मिला साउदी और फिलेंडर का समर्थन

पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी और पूर्व पेसर वेर्नोन फिलेंडर ने मोहम्मद शमी का समर्थन किया है। शमी ने हाल में आईसीसी से सलाइवा (लार) से प्रतिबंध हटाने की अपील की थी, जिससे मैच के दौरान तेज गेंदबाज रिवर्स स्विंग का उपयोग कर सकें।

भारतMar 08, 2025 / 10:30 am

lokesh verma

Mohammed-Shami

Mohammed-Shami

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व पेसर वेर्नोन फिलेंडर ने भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी का समर्थन किया है। शमी ने हाल में आईसीसी से सलाइवा (लार) से प्रतिबंध हटाने की अपील की थी, जिससे मैच के दौरान तेज गेंदबाज रिवर्स स्विंग का उपयोग कर सकें। दरअसल, कोरोना के दौरान आईसीसी ने गेंद पर लार लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया था, जबकि बॉल रिवर्स स्विंग करने के लिए लार का इस्तेमाल जरूरी हो जाता है।

…तो दक्षिण अफ्रीकी टीम को फायदा मिलता

साउथ अफ्रीका पूर्व गेंदबाज फिलेंडर ने शमी का सपोर्ट कर ते हुए कहा कि यदि लार लगाने की अनुमति होती तो न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को फायदा मिलता। वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज हावी होते जा रहे हैं, क्योंकि गेंदबाज लार पर प्रतिबंध के कारण रिवर्स स्विंग कराने में असमर्थ हैं।

गेंदबाजों के पास वापसी करने के लिए कुछ मौके होंगे

वहीं, न्यूजीलैंड के पूर्व पेसर टिम साउदी ने कहा कि वनडे और टी-20 क्रिकेट में बॉल शुरुआत में स्विंग होती है। ऐसे में जब गेंद पुरानी होती है तो गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो जाती है। यदि लार लगाने की अनुमति मिलेगी तो गेंदबाजों के पास वापसी करने के लिए कुछ मौके होंगे।
यह भी पढ़ें

चैंपियन बनने से सिर्फ एक जीत दूर भारत, जानें सभी खिलाड़ियों का टूर्नामेंट में अब तक कैसा रहा प्रदर्शन

रिवर्स स्विंग के लिए लार क्यों जरूरी…

जब बॉल 20-25 ओवर पुरानी होती है, तब वह रिवर्स स्विंग के काबिल होती है। इसके लिए गेंदबाज की चमक एक तरफ से बरकरार रखने की जरूरत होती है और गेंदबाज लार के लिए जरिए ऐसा करते हैं। जब बॉल एक तरफ से पुरानी और खुरदुरी होगी और दूसरी तरफ से उसमें चमक होगी, तभी रिवर्स स्विंग हो सकती है।

Hindi News / Sports / Cricket News / गेंद पर लार से प्रतिबंध हटाने की मांग मामले में मोहम्मद शमी को मिला साउदी और फिलेंडर का समर्थन

ट्रेंडिंग वीडियो