scriptतीसरे टेस्ट में बुमराह के साथ वापसी कर सकता है ये बॉलर, अब जीतना है लॉर्ड्स तो बदलनी होगी टीम! | eng vs ind 3rd test probable playing 11 of team india jasprit bumrah kuldeep yadav may back | Patrika News
क्रिकेट

तीसरे टेस्ट में बुमराह के साथ वापसी कर सकता है ये बॉलर, अब जीतना है लॉर्ड्स तो बदलनी होगी टीम!

ENG vs IND 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंच गई है। टीम इंडिया ने बर्मिघम में जीत हासिल की तो इंग्लैंड ने लीड्स में बाजी मारी थी।

भारतJul 07, 2025 / 09:42 pm

Vivek Kumar Singh

Jasprit bumrah may included in Team india for 3rd Test (Photo- BCCI)

Jasprit bumrah may included in Team india for 3rd Test (Photo- BCCI)

England vs India Test Series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के 2 मुकाबले हो चुके हैं। पहले में मेजबान इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी तो दूसरे में टीम इंडिया ने इतिहास रचा और उस मैदान पर बाजी मारी, जहां कभी नहीं जीते थे। बर्मिंघम में टीम इंडिया को पहली बार जीत मिली। इस जीत के नायक अगर शुभमन गिल रहे तो आकाशदीप और मोहम्मद सिराज का योगदान कोई नहीं भूल सकता है। इंग्लैंड के 20 में से 17 विकेट इन दोनों गेंदबाजों ने चटकाए थे। इस ऐतिहासिक जीत ने भारत की कई गलतियों को छुपा लिया।

संबंधित खबरें

नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और करुण नायर की असफलताएं भी नजर नहीं आईं। लेकिन अगर भारतीय टीम को जीत का सिलसिला जारी रखना है और लॉर्ड्स में भी फतह करना है तो तीसरे मैच में कुछ बदलाव की आवश्यक्ता नजर आ रही है। अब तक इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में खेले गए दो मुकाबलों की 4 पारियों में ज्यादातर बल्लेबाजों ने रंग जमाया है लेकिन करुण नायर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ 8 साल पहले ट्रिपल सेंचुरी लगाने के बाद करुण नायर ने 8 पारियां खेली हैं और एक बार 30 के आंकड़े को छूने में सफल हुए हैं।
हालांकि बल्लेबाजी में कोई दिक्कत नहीं नजर आ रही है। ऐसे में उन्हें और मौके मिल सकते हैं। यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल ने रनों की कमी नहीं पड़ने दी है। दोनों टेस्ट में एक अतरिक्त गेंदबाज की कमी खली है। तीसरे टेस्ट में बुमराह की वापसी हो सकती है और साथ ही कुलदीप को भी मौका मिल सकता है। इन दोनों की जगह प्रसिद्ध कृष्णा और नितीश कुमार रेड्डी या सुंदर को बाहर बैठना पड़ सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, अर्शदीप सिंह और ध्रुव जुरेल।

तीसरे टेस्ट के लिए संभावित टीम

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीकी कप्तान का हैरान करने वाला फैसला, क्रिकेट जगत में मची सनसनी, सबके मन में एक ही सवाल!

Hindi News / Sports / Cricket News / तीसरे टेस्ट में बुमराह के साथ वापसी कर सकता है ये बॉलर, अब जीतना है लॉर्ड्स तो बदलनी होगी टीम!

ट्रेंडिंग वीडियो