नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और करुण नायर की असफलताएं भी नजर नहीं आईं। लेकिन अगर भारतीय टीम को जीत का सिलसिला जारी रखना है और लॉर्ड्स में भी फतह करना है तो तीसरे मैच में कुछ बदलाव की आवश्यक्ता नजर आ रही है। अब तक इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में खेले गए दो मुकाबलों की 4 पारियों में ज्यादातर बल्लेबाजों ने रंग जमाया है लेकिन करुण नायर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ 8 साल पहले ट्रिपल सेंचुरी लगाने के बाद करुण नायर ने 8 पारियां खेली हैं और एक बार 30 के आंकड़े को छूने में सफल हुए हैं।
हालांकि बल्लेबाजी में कोई दिक्कत नहीं नजर आ रही है। ऐसे में उन्हें और मौके मिल सकते हैं। यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल ने रनों की कमी नहीं पड़ने दी है। दोनों टेस्ट में एक अतरिक्त गेंदबाज की कमी खली है। तीसरे टेस्ट में बुमराह की वापसी हो सकती है और साथ ही कुलदीप को भी मौका मिल सकता है। इन दोनों की जगह प्रसिद्ध कृष्णा और नितीश कुमार रेड्डी या सुंदर को बाहर बैठना पड़ सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, अर्शदीप सिंह और ध्रुव जुरेल। तीसरे टेस्ट के लिए संभावित टीम
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह। ये भी पढ़ें:
साउथ अफ्रीकी कप्तान का हैरान करने वाला फैसला, क्रिकेट जगत में मची सनसनी, सबके मन में एक ही सवाल!