इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ससेक्स और इंग्लैंड मेंस टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दाहिए अंगूठे की चोट के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी मेट्रो बैंक वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। अगले पखवाड़े इंग्लैंड की मेडिकल टीम की ओर से उनका फिर से जांच की जाएगी ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि वह कब मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
आपको बता दें जोफ्रा आर्चर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे थे, जहां उन्होंने 12 मैच में कुल 11 विकेट चटकाए थे। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस महीने के आखिर में इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां वह मेजबान टीम से तीन वनडे और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी।
दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 29 मई, दूसरा 25 जून और तीसरा 3 जून को खेला जाएगा, वहीं टी-20 अंतरराष्ट्रीय का पहला मैच 6 जून, दूसरा मैच 8 जून और तीसरा 10 जून को खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे टीम
हैरी ब्रूक (कप्तान), गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, जैकब बेथल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, टॉम हार्टल, विल जैक्स, शाकिब महमूद, जैमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, जो रूट, जैमी स्मिथ, ल्यूक वुड।